Housefull 4 New Poster, Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में खिलाड़ी बाल्ड लुक में नजर आने वाले हैं। ऐसा पहली बार होगा जब सिल्वर स्क्रीन पर अक्षय गंजे अवतार में दिखाई देंगे। अक्षय के लुक का पहले ही खुलासा हो चुका है। हाल ही में फिल्म के बाकी स्टार्स का लुक भी सामने आया है, जिसे फॉक्स स्टार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। अब अक्षय ने फिल्म की एक्ट्रेसेस के अलावा बॉबी देओल और रितेश देशमुख के लुक भी शेयर किए हैं। हाल ही अक्षय कुमार ने ट्विटर पर फिल्म की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की दो तस्वीरें शेयर की हैं।
दोनों तस्वीर में रुस्तम एक्ट्रेस एक राजकुमारी के रूप में दिख रही हैं। एक तस्वीर में वह 16 शृंगार किए अपने पल्लू को संवारती दिख रहीं हैं तो दूसरी फोटो में वह डबल रोल में नजर आ रही हैं। अक्षय ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘राजकुमारी माला और पूजा की यह अनोखी कहानी! इस एपिक करनेशन कॉमेडी में कैसे जुड़ी है इनकी किस्मत। 27 सितंबर को ट्रेलर आएगा।’ इसके साथ अक्षय ने एक हैप्पी सिंबल भी बनाया। पोस्टर देखकर साफ जाहिर हो चुका है कि फिल्म में सभी किरदार अपनी डबल भूमिका में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार अपने पोस्टर में गुस्से में दिख रहे थे।

अक्की ने कृति सेनन के लुक का पोस्टर भी जारी किया है, जो फिल्म में सीतमणि की राजकुमारी बनी हैं।

उन्होंने अपनी पोस्टर शेयर कर लिखा था, ”कहानी की थी बाला ने 1419 में, मगर खत्म हैरी करेगा 2019 में। इस पागलपन के लिए तैयार हैं… ‘हाउसफुल 4’ का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होगा।”बता दें कि इस फिल्म के जरिए अक्षय एक बार फिर से पूजा हेगड़े संग नजर आ रहे हैं। इससे पहले दोनों रुस्तम में साथ दिखाई दिए थे। दोनों के अभिनय को काफी सराहा गया था।

ऐसे में फैंस एक बार फिर से दोनों को साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार और पूजा हेगड़े के अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, कृति सेनन, राणा दग्गुबाती, और चंकी पांडे नजर आएंगे। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस कर रहे हैं और साजिद खान निर्देशन कर रहे हैं। मीटू का आरोप लगने के बाद उन्हें हटा दिया गया। बाद में इसे फरहाद सामजी ने निर्देशित किया।

