साल 2024 हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के लिए शानदार रहा, इस साल की शुरुआत में जहां मुंज्या आई वहीं अगस्त में मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी। नए साल पर मैडॉक फिल्म्स ने ऐसी गुड न्यूज दी जिसके लिए फैंस तैयार नहीं थे। मैडॉक फिल्म्स ने 8 हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की घोषणा की है। जिसमें स्त्री 3, भेड़िया 2 के साथ मुंज्या का दूसरा पार्ट भी शामिल था। आइए आपको बताते हैं वो 8 फिल्में कौन-कौन सी हैं और ये फिल्में कब आएंगी?

हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की 8 फिल्में

हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में 8 बड़ी फिल्मों की अनाउंसमेंट हुई है जिसमें महा मुंज्या भी शामिल है। महा मुंज्या साल 2027 में रिलीज होगी। आइए जानते हैं सभी 8 फिल्मों की रिलीज डेट।

फिल्म का नामरिलीज डेट
थामादिवाली 2025
शक्ति शालिनी31 दिसंबर 2025
भेड़िया 214 अगस्त 2026
चामुंडा4 दिसंबर 2026
स्त्री 313 अगस्त 2027
महा मुंज्या24 दिसंबर 2027
पहला महायुद्ध11 अगस्त 2028
दूसरा महायुद्ध18 अक्टूबर 2028

क्या है एनाबेल डॉल का सच? कहां से आई ये भूतिया गुड़िया जिस पर बन चुकी हैं कई Horror Movies, इस म्यूजियम में रखी गई सुरक्षित

महा मुंज्या के लिए साल 2027 तक का करना होगा इंतजार

यानी शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म मुंज्या 2 देखने के लिए आपको 2 पूरे 3 साल का इंतजार करना होगा। क्योंकि ये फिल्म साल 2027 के आखिरी महीने में रिलीज होगी। महा मुंज्या 24 दिसंबर को रिलीज होगी। यानी कि साल 2027 में क्रिसमस की छुट्टियों का मजा दोगुना होने वाला है।

फिल्म में नहीं है कोई भूत, फिर भी इस Horror Movie को देखते वक्त हलक में अटक जाएगी सांस, असली घटना पर है बेस्ड

मुंज्या का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और साल 2024 की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई। इस फिल्म ने दुनिया भर में 132.13 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसके 30 करोड़ रुपये के बजट से कई गुना अधिक है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 98 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिल्म की सफलता का एक बड़ा कारण राजस्थान और छत्तीसगढ़ सर्किट से मिली शानदार प्रतिक्रिया रही। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शरवरी वाघ, अभय वर्मा, सुहास जोशी, और मोना सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। यहां पढ़िये हॉलीवुड की उस खतरनाक हॉरर मूवी के बारे में जिसमें बाप-बेटी की जोड़ी करती है एक पजेस्ड डेडबॉडी की अटॉप्सी।