आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा ने सिनेमाघरों में धूम मचा रखी है। बॉक्स ऑफिस पर मूवी की कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ के पार हो चुका है। दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को थामा का क्लैश हर्षवर्धन राणे एक दीवाने की दीवानियत से हुआ। हालांकि, आयुष्मान खुराना की फिल्म कमाई के मामले में काफी आगे निकल गई। आज बात उन बेस्ट हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की कर रहे हैं, जो थामा की तरह ही हंसी और कॉमेडी का फुल डोज देने का काम करती है।

स्त्री फिल्म

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री भी परफेक्टर हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म है। इसके दोनों पार्ट को खूब पसंद किया गया है। अगर आपने मूवी को अभी तक नहीं देखा है, तो अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। पंकज त्रिपाठी के काम को भी खूब सराहा गया है। इतना ही नहीं, इस मूवी के नाम हॉरर-कॉमेडी जॉनर में शानदार कलेक्शन करने का रिकॉर्ड भी है।

भूल भुलैया फिल्म

जब बात हॉरर-कॉमेडी जॉनर की होती है, तो भूल भुलैया का नाम जरूर लिया जाएगा। इसके तीन पार्ट आ चुके हैं और पहले पार्ट में अक्षय कुमार ने लीड रोल की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसे देखने के बाद आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan ट्रोलिंग से निपटने के लिए अपनाती हैं ये खास तरीका, बोलीं- ‘स्टार्स के लिए चीजें आसान नहीं’

रूही फिल्म

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर स्टारर रूही फिल्म को भी आप देख सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर यह मूवी मौजूद है और आप इसकी कहानी को हद से ज्यादा पसंद करेंगे। फिल्म के डायलॉग आपको खासा पसंद आ सकती है। इस फिल्म को लोग बार-बार भी ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं।

भूतनाथ फिल्म

अगर आप हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म देखना चाहते हैं, तो अमेजन प्राइम की भूतनाथ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगी। अमिताभ बच्चन स्टारर यह फिल्म बच्चों की पसंदीदा है। आप चाहे, तो इसका लुत्फ वीकेंड पर भी उठा सकते हैं। बिग बी का भी एक अलग अंदाज इस फिल्म में देखने को मिलता है।

भेड़िया

वरुण धवन और कृति सेनन भेड़िया भी एक हिट फिल्म रही है। मैडॉक फिल्म्स की इस मूवी को काफी पसंद किया गया और जल्द ही इसका सीक्वल भी आ सकता है। ओटीटी की बात करें, तो इसे जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।