नीला ड्रम, सीमेंट का घोल और शव के टुकड़े…। वो हत्याकांड जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। हम बात कर रहे हैं मेरठ के शास्त्रीनगर में 4 मार्च 2025 को हुए सौरभ हत्याकांड की, जिसमें मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में डाल दिया था। इस मर्डर केस पर डॉक्यू सीरीज बनाई गई, जो अब जल्द जी5 पर रिलीज होने वाली है। इसके टाइटल के साथ पहला पोस्टर जारी हो चुका है, साथ ही ये कब रिलीज होगी इसके बारे में भी खुलासा हो चुका है।

कब और कहां देखें

ये डॉक्यू सीरीज जी5 पर आने वाली है। Zee5 पर इसका पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें नीले ड्रम को दिखाया गया है और सीमेंट के अंदर एक हाथ नजर आ रहा है। पोस्टर पर लिखा है- Honeymoon se Hatya: Why Women Kill, इसी के साथ कैप्शन में लिखा है, “सब कुछ हैप्पी एंडिंग लग रहा था, लेकिन फिर… ऐसा नहीं हुआ #HoneymoonSeHatya का प्रीमियर 9 जनवरी को #ZEE5 पर हो रहा है।” ये डॉक्यू सीरीज 9 जनवरी को रिलीज हो रही है।

पोस्टर ने एक बार फिर वो हत्याकांड याद दिला दिया है। इस मर्डर केस के अपराधी मुस्कान और साहिल इस वक्त जेल में हैं। सजा मिलने के कुछ दिन बाद ही पता चला था कि मुस्कान प्रेग्नेंट है और अब जेल में ही वो मां बन गई है। मगर बाहर उसके और साहिल के अपराध को अब विस्तार में दिखाया जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: ‘बलोच’ जैसे शब्दों को म्यूट करने के बाद दोबारा रिलीज हुई Dhurandhar, IB मंत्रालय ने दिए थे निर्देश?

मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बहुत शातिर तरीके से पति सौरभ की हत्या की प्लानिंग की थी। वो सौरभ जो 26 फरवरी 2025 को मेरठ आया था। वो मर्चेंट नेवी में था और अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने आया था, मगर उसे ये नहीं पता था कि उसकी पत्नी उसकी पीठ पीछे क्या कर रही थी। मुस्कान ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर उससे शादी की थी, लेकिन बाद में अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया और दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए। 18 मार्च को इस घटना का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें: ‘कबीर सिंह’ के लिए शाहिद नहीं रणवीर सिंह थे पहली पसंद, Dhurandhar स्टार ने इस वजह से कर दिया था रिजेक्ट

पति के किए थे 15 टुकड़े

मुस्कान ने सौरभ को नशे की दवा देकर पहले बेहोश किया था और फिर उसे मौत के घाट उतारा। हद तो तब हुई जब उसने प्रेमी के साथ मिलकर सौरभ के शव के एक-एक कर 15 टुकड़े किए और नीले ड्रम में सीमेंट के घोल में उन टुकड़ों को सील कर दिया।