टीवी एक्टर राम कपूर, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पहले ही अपने ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को हैरान कर दिया था। इनके बाद अब फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह ने भी जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसे देख हर कोई चौंक गया। सिंगर ने महज एक महीने में अपना लगभग 17 किलो वजन कम कर लिया। वेट कम करने के बाद वह नया और टोन्ड लुक फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए, जहां कई लोगों ने उनकी तारीफ की, तो कुछ को सिंगर की चिंता होने लगी।
ऐसे में एक शख्स ने हनी सिंह का बदला हुआ लुक देख कर वीडियो बना दी और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। शख्स ने वीडियो में कहा कि सिंगर की बॉडी सिकुड़ती जा रही है। अब उनके वीडियो पर खुद रैपर ने रिएक्ट किया और उस शख्स को करारा जवाब दिया।
शख्स ने बनाया वीडियो
JKXBANDIT नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि किसी ने नोटिस किया या नहीं, लेकिन हनी सिंह को कुछ हो चुका है। वो पिछले दो साल से ऐसा एक दम ग्लैमरस लग रहे थे। अब उनकी कुछ हालिया फोटो और स्टोरीज में भाई उनकी नाक को सच में कुछ हो चुका है। हनी सिंह रोज जिम जाते हैं, लेकिन उनकी बॉडी सिकुड़ती जा रही है। मुझे लगता है कि दोबारा उनकी लाइफ में कुछ हो चुका है, लेकिन वो किसी को बता नहीं रहे हैं।
हनी सिंह ने दिया करारा जवाब
शख्स की इस वीडियो पर हनी सिंह ने भी रिप्लाई किया और उसे करारा जवाब दिया। सिंगर ने लिखा, “कुछ नहीं हुआ मनहूस, मैं इन शानदार दिनों के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।” अन्य यूजर्स को अब सिंगर का यह जवाब काफी पसंद आ रहा है और वह उनकी तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि सिंगर हनी सिंह ने हाल ही में जबरदस्त कमबैक किया है। पहले वह काफी समय से बीमार थे और हर जगह से लगभग गायब थे। हालांकि, अब उनकी वापसी हो गई है। उन्होंने इंडिया टूर किया, कई फिल्मों के लिए गाने भी गाए और अब सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहते हैं।
घर पर फायरिंग के बाद पहली बार सामने आया यूट्यूबर एल्विश यादव का रिएक्शन, दिया ये बयान