सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) इन दिनों अपने लाइव कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपना कॉन्सर्ट लखनऊ में किया। इस दौरान उन्होंने उन लोगों ने पर गुस्सा निकाला, जो लोग उनके खिलाफ नेगेटिव बातें करते हैं। साथ ही उन्होंने इस दौरान अपनी लाइफ स्टाइल में किए बदलावों के बारे में भी बात करते हुए कहा कि सिंगर ने अल्कोहल छोड़ दिया है और हेल्थ पर ही ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं हनी सिंह ने क्या कुछ कहा।

लखनऊ के लाइव कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने कहा, ‘अय्याशी की तो दिल खोलकर की। शराब पी तो दिल खोलकर पी। लेकिन मेरे दोस्तों, बहनों और भाइयों, मैंने दारू छोड़ दी है। आप भी नशे वशे छोड़ दो। आज कल मैं सिर्फ पानी पी रहा हूं।’ सिंगर ने फैंस से भी अपना लाइफ स्टाइल ठीक करने के लिए कहा। साथ ही उन्हें नशे से दूर रहने के लिए कहा। इतना ही नहीं, उन्होंने उन पॉडकास्ट पर भी निशाना साधा, जिसमें उनके बारे में लोग नेगेटिव बातें करते हैं।

हनी सिंह ने पॉडकास्ट में उनके करियर और पर्सनल लाइफ लेकर नेगेटिव बातें करने वालों को लेकर कहा, ‘आज कल लोग यूट्यूब पर खूब पॉडकास्ट कर रहे हैं। मेरे बारे में उल्टा सीधा बोलते हैं, उनको ये बताओ, हम यहां तबसे हैं जब यूट्यूब भी नहीं था। ये बाल ऐसे ही थोड़ी ना सफेद हुए हैं।’

दिलजीत दोसांझ संग काम करना चाहते हैं हनी सिंह

इसके साथ ही हनी सिंह ने अपने कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि वो पंजाबी सुपरस्टार सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ कोलाबोरेशन चाहते हैं। सिंगर कहते हैं, ‘हमने साल 2011 में लख 28 कुड़ी दा में काम किया था लेकिन, इसके बाद कभी साथ नहीं आ पाए। मैं आप सभी को अनुरोध करता हूं कि आप लोग वीडियोज बनाएं और इसे दिलजीत भाई को टैग करें, जिससे हम दोनों एक बार फिर से साथ आ सकें।’

हनी सिंह ने शेयर किया इमोशनल मोमेंट

वहीं, हनी सिंह ने इमोशनल मोमेंट भी शेयर किया। ‘देसी कलाकार’ स्टार को एक फैन ने उनके पिता के साथ उनकी बचपन की फोटो की पेंटिंग गिफ्ट की तो इसे लेकर उन्होंने कहा, ‘ये मेरे हीरो (पिता) की फोटो है, जिनसे मैंने एक ही चीज सीखी है कि इतनी मेहनत करो तो पूरी दुनिया मजबूर हो जाए। इसको मैं अपने घर पर रखूंगा।’

हनी सिंह ने अपने कॉन्सर्ट में ए आर रहमान को ट्रिब्यूट भी किया और उनका गाना ‘प्रेमिका ने प्यार से’ को गाया, जो कि फिल्म ‘झनकार’ का है। सिंगर ने कहा, ‘मैं रहमान सर को ट्रिब्यूट दे रहा हूं। वो मेरे उस्ताद हैं। उस्ताद जी ऑस्कर लेकर आए थे और मैं ग्रैमी लेकर आऊंगा। हम फिर से कमाल करेंगे।’ हनी सिंह का ये कॉन्सर्ट काफी चर्चा में है।

CineGram: वो फिल्म जिसकी शूटिंग के वक्त हुई थी 52 लोगों की मौत, डायरेक्टर-एक्टर भी हुए थे आग में झुलसने से घायल