केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को एक बयान में कहा,‘कोरोना वायरस माहमारी से निपटने और प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर हमसे गलती हुई होगी, कुछ कमी रह गई होगी लेकिन हमारी निष्ठा साफ थी।’ अमित शाह ने ये भी कहा कि मोदी सरकार ने 1,70,000 करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया है लेकिन इस दौरान विपक्ष ने क्या किया है? अमित शाह के इस बयान पर फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा,’ये स्पष्ट संकेत है कि विपक्ष को अब कम से कम अर्थव्यवस्था पर ठीक से काम शुरू कर देना चाहिए।’ अनुभव के इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
ये स्पष्ट संकेत है कि विपक्ष को अब कम से कम अर्थव्यवस्था पर ठीक से काम शुरू कर देना चाहिए।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) June 9, 2020
अनुभव सिन्हा को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘विपक्षी दलों को अर्थव्यवस्था का ज्ञान इतना है लूटो, घोटाले करो, करोड़ों अपने सात पीढ़ियों के लिए जमा कर दो, बाद में पकडे़ गए तो होगा क्या जेल होगी पर करोड़ों तो अपने हो गये! लालू, मुलायम, अखिलेश, मायावती, इनकी मौसी कांग्रेस अकेले लाखों करोड़ डकार चुकी है, ये है विपक्ष की अर्थव्यवस्था।’ वहीं एक अन्य यूजर ने अनुभव के ट्वीट पर री-ट्वीट किया, विपक्ष केवल अर्थ जानता है इसका मतलब होता है, पैसा तो कैसे घोटाले करने हैं कहां से सरकारी पैसा हड़पना है विपक्ष केवल इसी की प्लानिंग करेगा।’
गौरतलब है कि फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपनी फिल्मों की तरह ही अपने ट्वीट्स के लिए भी सुर्खियों में बने रहते हैं। इतना ही नहीं अनुभव बॉलीवुड के उन चुनिंदा सेलिब्रिटीज़ में से हैं, जो मोदी सरकार की नीतियों का मुखर रूप से विरोध करते नज़र आते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा था, ‘मैं हिंदुस्तानियों को चैलेंज करता हूं, एक तारीख़ तय करो और देश की अल्पसंख्यकों के सामने एक घुटने पे झुक के दिखाओ। करते हो २अक्टूबर को? माफ़ी मांगते हैं इतने सालों की। Twitter FB से आगे निकलो।’
जिसके बाद ना सिर्फ यूजर्स ने बल्कि फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट का जवाब भड़कते हुए दिया, उन्होंने लिखा, ‘चलिए कश्मीर से शुरुआत करिए और वहां के मुसलमानों के घुटने टिकवा कर माफ़ी मंगवाइए ! ४ लाख कश्मीरी हिन्दुओं को बेघर किया है उन लोगों ने ! फिर गांधी परिवार के घुटने टिकवा देना सिखों के नरसंहार के लिए ! लंबी लिस्ट है भेजता रहूंगा।’