साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2022 बहुत अच्चा रहा। इस साल बैक-टू-बैक की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘कांतारा’ और ‘केजीएफ’ आईं। जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया। ये फिल्में होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी हैं। बड़ी सफलता के बाद होम्बले फिल्म्स के फाउंडर ने नए साल के मौके पर बड़ा ऐलान किया है। प्रोडक्शन हाउस आने वाले समय में 3000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाला है। जिसमें 5 बड़ी फिल्में बनाई जाएंगी।

होम्बले फिल्म्स के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी गई है। प्रोडक्शन हाउस के फाउंडर,विजय किरागंदूर ने ट्वीट में लिखा,”@HombaleFilms की तरफ से, मैं नए साल के लिए हार्दिक बधाई देना चाहता हूं और हमारे लिए आपार प्यार और समर्थन के लिए आप सभी की सराहना करता हूं। #HappyNewYear!”

होम्बले फिल्म्स की ओर से एक पत्र भी शेयर किया गया। जिसमें लिखा है,”जैसा कि हम नए साल की शुरुआत कर रहे हैं, हम एक आकर्षक अनुभव के साथ सम्मोहक सामग्री का उत्पादन करने का वादा करते हैं जिसकी एक स्थायी स्मृति हो सकती है और आप पर एक अमिट छाप छोड़ सकती है। इस रुचि को ध्यान में रखते हुए, हम मनोरंजन क्षेत्र में सतत विकास के लिए आने वाले पांच वर्षों में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का संकल्प लेते हैं।”

बता दें कि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने पिछले साल भारतीय सिनेमा में दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, ‘केजीएफ: अध्याय 2’ और ‘कांतारा’ पेश कर मेन स्ट्रीम सिनेमा में जगह बना ली है। यश स्टारर और ऋषभ शेट्टी प्रोजेक्ट ने 2022 में ताबड़तोड़ कमाई की। इन फिल्मों ने कन्नड़ इंडस्ट्री और भारतीय सिनेमा दोनों को ही सफलता दिलाई है। इसके बाद होम्बले बैनर अब अपनी पहली तेलुगु फिल्म ‘सलार’ के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। इसके अलावा ‘कांतारा’समेत 4 और फिल्में भी आने वाली है।

सलार
इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार प्रभास मुख्य भूमिका में हैं, ये फिल्म इस समय भारतीय सिनेमा के सबसे प्रत्याशित परियोजनाओं में से एक है।

कांतारा-2
विजय किरागंदुर ने हाल ही में पुष्टि की कि सिनेप्रेमियों के बहुत उत्साह के लिए कांतारा को एक सीक्वल मिल रहा है। निर्माता ने पुष्टि की कि होम्बले टीम एक बार फिर ऋषभ शेट्टी के साथ जुड़ेगी।

टायसन
होम्बले फिल्म्स पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित आगामी राजनीतिक थ्रिलर टायसन (Tyson) के साथ मलयालम सिनेमा में कदम रख रही है। डायरेक्टर खुद इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

सूर्या और सुधा कोंगारा प्रोजेक्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सोरारई पोटरु’के बाद सूर्या और निर्देशक सुधा कोंगारा की बहुप्रतीक्षित दूसरी फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये फिल्म होम्बले फिल्म्स के बैनर तले ही बनाई जाएगी।

रघु थाथा
होम्बले फिल्म्स राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश द्वारा अभिनीत सोशल ड्रामा ‘रघु थाथा’ के साथ तमिल सिनेमा की शुरुआत कर रहा है। सुमन कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म को हाल ही में फर्स्ट-लुक पोस्टर के साथ लॉन्च किया गया था।