Steve Bing, Joel Schumacher Passed Away: हॉलीवुड प्रोड्यूसर और फिल्म फाइनेंसर स्टीव बिंग (Steve Bing) ने आत्महत्या कर ली है। स्टीव बिंग ने अपने अपार्टमेंट की बालकोनी से छलांग मार कर जान दे दी। स्टीव का फ्लैट 27वें फ्लोर पर था। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टीव कोरोना वायरस के चलते डिप्रेशन में थे। 55 साल के स्टीव ने सोमवार को लॉस एंजिलस (Los Angeles) में सुसाइड कर लिया। लॉस एंजिलस, कंट्री कोरनर ने इस खबर को कन्फर्म किया है।
बताते चलें, बिंग ने अपने दम पर अपनी प्रोडक्शन कंपनी का निर्माण किया था। वह इस दौरान फिल्में प्रोड्यूस और फाइनेंस करते थे। वह अभी तक ढेरों एक्शन फिल्में प्रोड्यूस कर चुके थे। बिंग पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के भी काफी करीबी दोस्त थे। प्रगतिशीलता और लोकतांत्रिक राजनीतिक कारणों से वह काफी डोनेशन भी दिया करते थे। उन्होंने क्लिंटन फाउंडेशन को कम से कम $ 10 मिलियन दिए थे।
बतादें, हॉलीवुड फिल्म मेकर Joel Schumacher ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। जोएल की उम्र 80 साल की थी। फिल्ममेकर जोएल ने न्यूयॉर्क में अंतिम सांस ली। वह कैंसर से पीड़ित थे। करीब एक साल से वह इस बीमारी से जूझ रहे थे। जोएल खबरों में तब आए थे जब उऩ्होंने Henri Bendel की विंडोज को अपने तरीके से सजाया था। इसके बाद उन्होंने फैशन वर्ल्ड में धमाकेदार एंट्री मारी। फिल्मों में उन्होंने कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर काम किया। उन्होंने 1970 में Woody Allen की फिल्मों में भी काम किया।
इधर, बॉलीवुड में भी कोरोना काल के दौरान कई दिग्गज कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कहा। ऋषि कपूर, इरफान खान, वाजिद खान और अब सुशांत सिंह राजपूत का भी निधन हो गया। सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। मामले में अभी छानबीन चल रही है।