Amitabh Bachchan Holi Celebration: देशभर में होली का फेस्टिवल मनाया जा रहा है। बीते दिन 13 मार्च को होलिका दहन हुआ और इसकी झलक बॉलीवुड में भी देखने को मिली। माधुरी दीक्षित से लेकर श्वेता बच्चन तक ने होलिका दहन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की। ये त्योहार हर साल की तरह इस साल भी बहुत ही धूमधाम से अमिताभ बच्चन के घर मनाया गया, जिसकी कुछ इनसाइड तस्वीरें एक्ट्रेस की बेटी ने शेयर की हैं।

श्वेता ने शेयर की अमिताभ और जया की तस्वीर

श्वेता बच्चन और उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा ने बिग बी के घर की होलिका दहन की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें अमिताभ और जया होलिका के पास खड़े नजर आ रहे हैं, जहां एक्ट्रेस अपने पति और अभिनेता की तरफ देखकर मुस्कुराती दिखाई दे रही हैं। वहीं, बिग बी भी अपनी पत्नी के कंधों पर हाथ रख उन्हें निहारते दिखाई दे रहे हैं।

Holi Bollywood LIVE Updates: आरती सिंह ने दिखाई अपनी पहली होली की झलक, ‘द डिप्लोमेट’ की रिलीज से पहले एस जयशंकर से मिले जॉन

फैंस को पसंद आई तस्वीर

बता दें कि दोनों की ये रोमांटिक फोटो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। कुछ लोगों ने इस तस्वीर पर दिल वाला इमोजी शेयर किया है, तो कुछ ने लिखा है कि यह बहुत ही लवली फोटो है। महीप कपूर और नव्या ने भी श्वेता की तस्वीर पर कमेंट किया है।

शादी को हुआ 50 साल से ज्यादा का समय

बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 51 साल हो गए हैं और ऐसे में यह उनकी साथ में 50वीं होली है। दोनों की शादी 3 जून, 1973 में हुई थी।

7 साल से एक हिट को तरसे आमिर खान, दो फिल्मों में किया काम लेकिन दोनों बड़ी फ्लॉप, जानिए हिट-फ्लॉप के आंकड़े