Holi 2020: भारत में होली (Holi 2020) को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है और इसकी झलक उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित उनके निवास पर होली मिलन कार्यक्रम के दौरान देखने को मिली। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की और जमकर होली खेली। अंबानी की होली पार्टी में निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा ने जमकर रगं खेला और मजा लूटा।

निक जोनस ने होली की इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। निक ने तस्वीरों को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है कि ये मेरी पहली होली है और अपने दूसरे घर भारत में सबके साथ होली सेलिब्रेट करने में बहुत मजा आया। निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं और फैन्स भी इन दोनों के फोटो पर खूब कमेंट कर रहे हैं।

Holi 2020: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग खेला जमकर होली

एक यूजर ने निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है कि इन हस्तियों को कोरोना वायरस से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। बड़ा ही पक्षपाती वायरस है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ध्यान रखना कहीं कोरोना न हो जाए। निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा के साथ तस्वीरों में कटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं तीनों लोग होली के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि अंबानी की होली सेलिब्रेशन पार्टी में निक जोनास प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ के अलावा सोनाली बेंद्रे, विक्की कौशल, जैक्लीन फर्नांडिस, राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, डायना पेंटी और अरमान जैन जैसे सितारे नजर आए। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में प्रियंका के साथ राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे।