Holi 2020: आज पूरे देश में होली का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस अवसर पर बॉलीवुड हस्तियों में भी खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। अभी कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने अपनी बेटी आराध्या के साथ होली समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें निश्चित ही आपके चेहरे पर मुस्कान ला देंगी। ऐश्वर्या राय बच्चन ने होलिका दहन सेलिब्रेट करते हुए बेटी आराध्या के साथ फोटो शेयर की है और फैंस को होली की बधाई दी है।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने फैंस को होली की बधाई देते हुए फोटो के कैप्शन में लिखा कि सभी को होली की शुभकामनाएं। प्यार और प्रकाश। तस्वीरों में ऐश्वर्या और बेटी आराध्या का चेहरा काफी चमक रहा है होलिका दहन के सामने मां बेटी की जोड़ी काफी बेमिसाल लग रही है। वहीं फोटो में क्यूट आराध्या की मिलियन-डॉलर की मुस्कुराहट दिखाई दे रही है। तस्वीरों में ऐश्वर्या राय बच्चन माथे पर तिलक और लाल लिपस्टिक लगाए हुए बला की खूबसूरत लग रही हैं।

वहीं अगर बेटी आराध्या की बात करें तो गुलाबी रंग की ड्रेस और हेयरबैंड पहने आराध्या भी काफी क्यूट नजर आ रही हैं। फैंस सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या-आराध्या की तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने ऐश्वर्या-आराध्या की फोटो की तारीफ करते हुए लिखा कि आप दोनों एकसाथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। आपकी पिक शानदार है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप दोनों की जोड़ी बेमिसाल है।

Holi 2020: ऐश्वर्या राय बच्चन ने फैंस को दी होली की बधाई

बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन बेटी आराध्या के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए फैंस को सरप्राइज देती हैं। फैंस न केवल ऐश्वर्या राय बच्चन को पसंद करते हैं बल्कि उनकी बेटी आराध्या की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है जिसके चलते आराध्या की तस्वीरें ने केवल सोशल मीडिया वायरल होती हैं बल्कि काफी तारीफें भी बटोरती हैं।