Holi 2018 Songs: होली एक ऐसा त्योहार है जिसका इंतजार हर कोई बड़ी बेसब्री से करता है। इस दिन को सभी अपने परिवार और करीबियों के साथ जमकर सेलिब्रेट करते हैं। ये एक ऐसा मौका होता है जब लोग अपने आपसी बैर को भी भुला देते हैं। इस त्यौहार में रंगों का मजा भी है और भांग का नशा भी है। वहीं रंग, गुलाल, गुझिया, नमकीन और भांग का मजा फिल्मी गानों के बजने के साथ दोगुना हो जाता है। हर त्यौहार और खास मौकों की तरह होली पर भी बॉलीवुड में कई गाने बनाए गए हैं।

इन गानों के बजते ही लोगों के पैर थिरकने लगते हैं। महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार और आलिया भट्ट से लेकर रणबीर कपूर तक ऐसे कई बड़े फिल्मी सितारे हैं जो होली के गानों पर जमकर थिरकते नजर आए हैं। इस सभी पर फिल्मों में होली के मौके पर गाने को फिल्माया गया है और ये गाने दर्शकों के बीच काफी हिट भी रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड के हिट होली सॉन्ग के बारे में।

बात होली के गानों की हो तो सबसे पहले जिक्र फिल्म नवरंग के गाने ‘अरे जा रे हट नटखट’ की होती है। यह गाना पिछले काफी समय से होली के मौके पर बजाया जाता है। होली के मौके पर राजेश खन्ना और आशा पारेख पर फिल्माए गए गाने ‘आज ना छोड़ेंगे’ को पिछले कई सालों से लोग पसंद करते हैं। यह एक ऐसा गाना है जिसे होली के मौके पर जरूर बजाया जाता है।

https://youtu.be/hCLW9VOLpuc

इस मौके पर अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया गाना ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ काफी पॉपुलर है। गाने में अमिताभ बच्चन के साथ रेखा और जया बच्चन भी थीं। रेखा के संग अमिताभ की केमिस्‍ट्री और गाने का फिल्‍मांकन और बोल आज भी लोगों को गुदगुदा जाते हैं। यह गाना अब होली के संग ऐसा जुड़ चुका है कि नजदीकी वक्‍त में अलगाव की गुंजाइश नहीं दिखती।

इस मौके पर अमिताभ की ही फिल्म बागबान का गाना ‘होली खेले रघुबीरा अवध में’ भी काफी फेमस है। इस गाने में उनका साथ एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने दिया था। अमिताभ बच्‍चन की आवाज और आदेश श्रीवास्‍तव का संगीत इस गीत को अलग ही मस्‍ती में ले जाता है। यह गाना भी होली पर जरूर बजता है। होली के मौके पर अक्षय कुमार-अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म ‘वक्‍त’ का गाना ‘डू मी अ फेवर लेट्स प्ले होली’ भी खूब बजाया जाता है। इस गाने में अक्षय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ थे।

बात होली के गानों की हो और दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी के गाने ‘बलम पिचकारी’ का जिक्र ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। इस जोड़ी पर फिल्माया गया यह गाना यंगस्टर्स की होली पार्टी में जमकर बजाया जाता है। वहीं वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का टाइटल ट्रैक पूरी तरह होली के माहौल पर फिट बैठता है। इस गाने को होली के मौके पर बजाना तो बनता ही है।