फिल्म- हिट द थर्ड केस
स्टारर- नानी, श्रीनिधि शेट्टी, सूर्या निवास, प्रतीक बब्बर और अन्य
डायरेक्टर- सैलेश कोलानू
जॉनर- तेलुगु, सस्पेंस एक्शन थ्रिलर
रेटिंग- 3/5
Nani, Hit The 3rd Case Movie Release and Review In Hindi: कोई भी फिल्म हिट क्यों होती है? बॉक्स ऑफिस, एक्टिंग, डायरेक्शन या फिर माउथ पब्लिसिटी इसके लिए क्या मायने रखता है? किसी भी फिल्म को हिट कई मायने से कह सकते हैं। अगर दर्शकों ने कह दिया हिट तो वो हिट है। कमर्शियल हिट की बात करेंगे तो उसके लिए कमाई मायने रखती है। कभी-कभी तो एक फिल्म का सीन भी मूवी को हिट की कैटेगरी में ले आता है। ऐसा ही कुछ साउथ स्टार नानी की फिल्म ‘हिट द थर्ड केस’ है, जिसमें जबरदस्त सस्पेंस क्राइम के साथ थ्रिलर है। इसमें आपको दमदार कहानी के साथ ही हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस देखने के लिए मिलता है। इसकी कहानी और एक-एक सीन ऐसे हैं, जो आपको हिलाकर रख देंगे। अगर आप भी इसे देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इसके बारे में जान लीजिए।
फिल्म ‘हिट द थर्ड केस’ की कहानी ऐसी है, जो आपको झकझोरकर रख देगी। इसमें डार्क वेबसाइट के बारे में दिखाया गया है, जो क्राइम की नई दुनिया को जन्म देता है। इसमें जम्मू-कश्मीर की कहानी है, जिसमें लोग झूठी आजादी के नाम पर 9 महीने की मासूम तक का बेरहमी से कत्ल करने तक के लिए तैयार रहते हैं। इसकी कहानी खूनी खेल की है, जिसे मिटाने का काम एक मूडी और साइको पुलिस अफसर एसपी अर्जुन सरकार करता है। कहानी में कई कड़ियां हैं, जिसे खोजते-खोजते आपकी पूरी फिल्म खत्म हो जाएगी। इसे आप वन मैन फिल्म कह सकते हैं। नेचरल स्टार नानी ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है। इसमें हाई ऑक्टेन एक्शन सीन के साथ हिलाकर रख देने वाला सस्पेंस क्राइम थ्रिलर है।
मास्टर स्टोरी नहीं मगर कमाल का ट्रीटमेंट
‘हिट द थर्ड केस’ की कहानी को मास्टर तो नहीं कह सकते हैं लेकिन हां अपने ट्रीटमेंट की वजह से ये काफी बढ़िया है। इसमें ट्रीटमेंट के साथ ही गजब का कन्विक्शन है। फिल्म शुरुआत से ही फ्रेम से आपको बांध लेती है। शुरुआत में आपको नानी जेल में दिखाई देते हैं लेकिन फिर अंत में जो होता है वो कमाल होता है। फिल्म के कुछ सीन्स को देखकर तो आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। अगर आपने नानी की ‘शनिवारम’ देखी है तो उसमें उनका जो गुस्सा और एक्शन दिखाया गया है, उससे कहीं ज्यादा हाई लेवल का एक्शन इस फिल्म में हैं। ‘एनिमल’ के बाद से कोई 10-15 गुंडों को मार खाते हुए देखने में अब दर्शकों मजा नहीं आता। बल्कि अब तो हीरो 100-150 लोगों को मारता है तो उस एक्शन सीक्वंस का मजा ही कुछ और होता है।
नानी की दमदार एक्टिंग, लेकिन श्रीनिधि का भी नहीं कम
अगर फिल्म ‘हिट द थर्ड केस’ की स्टार कास्ट की एक्टिंग की बात की जाए तो नानी को यूं ही नेचुरल स्टार नहीं कहा जाता है। उनके अभिनय में नेचुरैलिटी को देखा जा सकता है। वो अपने किरदार में इमोशनली और अग्रेसिवली हर तरीके से जान ही फूंक देते हैं। उनका रोमांटिक अंदाज भी कमाल का होता है। ऐसे में जब ये सब कुछ एक ही फिल्म और एक ही किरदार में देखने के लिए मिल जाए तो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। उनकी डायलॉग डिलीवरी, लैंग्वेज, फेस एक्सप्रेशन हर सीन की कड़ी को मजबूत बनाते हैं। नानी एसपी अर्जुन सरकार के रोल में क्या खूब जमे हैं।
इसके साथ ही फिल्म में एक्ट्रेस श्रीनिधि भी हैं, जो मृदुला के किरदार में हैं। वो भी एक पुलिस अफसर होती हैं। उन्होंने फिल्म में एक दमदार पुलिस अफसर का रोल तो प्ले किया ही है साथ ही नानी की लेडी लव भी होती हैं। उन्होंने जितनी बेहतरीन ढंग से रोमांटिक पार्ट को प्ले किया है उतने ही बेहतरीन ढंग से पुलिस अफसर का किरदार भी निभाया है। ‘केजीएफ’ के दोनों पार्ट में एक्ट्रेस को कम डायलॉग के बाद भी दिल जीतते हुए देखा गया था लेकिन, इस बार उनको रोमांटिक के साथ ही एक्शन मोड में भी देखा गया है। इस फिल्म में उनका रोल जरा हटकर है।
वहीं, फिल्म में नानी और श्रीनिधि के साथ ही प्रतीक बब्बर भी हैं। प्रतीक को मुख्यतः आपने कई फिल्मों में विलेन की भूमिका में देखा होगा और उनके काम को पसंद भी किया होगा। लेकिन, इस बार तो उन्होंने बतौर विलेन सारी हदें ही पार कर दी। उन्होंने ऐसे विलेन का किरदार निभाया है, जो 9 महीने के बच्चे को भी नहीं छोड़ता है। कहते हैं ना कि एक फिल्म में अगर दमदार विलेन ना हो और हीरो को बराबर से टक्कर ना दे तो मजा ही नहीं आता है तो उस कमी को पूरा प्रतीक बब्बर ने किया है। वहीं, अन्य कलाकारों ने भी शानदार काम किया है।
क्लाइमैक्स देख कांप उठेगी रूह, कैमियो सीन पर मारेंगे सीटी
किसी फिल्म की पूरी कहानी अच्छी हो, दमदार एक्टिंग के साथ बेहतरीन स्टार कास्ट हो और अगर उसका क्लाइमैक्स कसा हुआ ना हो तो उस फिल्म का सारा मजा ही किरकिरा हो जाता है। लेकिन, ‘हिट द थर्ड केस’ का क्लाइमैक्स को अल्टीमेट लेवल का रहा है। इसे देख आपकी रूह तक कांप उठेगी। डायरेक्टर सैलेश कोलानू ने अपने बेहतरीन डायरेक्शन से क्लाइमैक्स तो कमाल का बनाया है, जिससे आपकी पलक तक नहीं झपकेगी और जानने के लिए क्यूरियोसिटी बढ़ जाएगी कि आगे क्या होगा। एक-एक खुलासे, हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस के बीच हैरान करने वाला कैमियो भी होता है, जिस पर आप सीटी तक मारने के लिए तैयार हो जाएंगे। फिल्म में अदिवी शेष का धमाकेदार कैमियो होता है, जो काबिल-ए-तारीफ होता है।
इसके साथ ही बात की जाए फिल्म ‘हिट द थर्ड केस’ के बैकग्राउंड स्कोर और गाने की तो इसमें नानी और श्रीनिधि शेट्टी पर फिल्माया गया रोमांटिक गाना कमाल का लगता है। वहीं, इसका बैकग्राउंड स्कोर आपको फिल्म की हर कड़ी से जोड़ने का काम करता है। आप स्टोरी से शुरू से अंत तक बंधे रहते हैं।
अंत में अगर फिल्म को देखने और ना देखने के बात की जाए तो आप इसे देख सकते हैं लेकिन, अगर आप कमजोर दिल वाले हैं और ज्यादा खून खराबा नहीं देख सकते हैं तो ये फिल्म आप बिल्कुल भी देखने ना जाएं। वहीं, अगर आप एक्शन और सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्मों के प्रेमी हैं तो आपके लिए नानी स्टारर ये फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं है।