फिल्म ‘आदिपुरुष’ आज रिलीज हो गई है और सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। लेकिन तमाम दर्शक फिल्म से नाखुश हैं और इसका कारण है इसके डायलॉग। फिल्म में कई तरह की कमियां बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि रामायण की कहानी के साथ भी छेड़छाड़ की गई है। इसके साथ ही फिल्म के डायलॉग को लेकर नाराजगी जताई जा रही है। फिल्म में कई ऐसी बातें कही गई हैं जो रामायण के लिहाज से काफी गलत हैं। इनमें बजरंगबली के कुछ डायलॉग शामिल हैं, जिन्हें मनोज मुंतशिर ने लिखा है।

फिल्म के किन डायलॉग पर उठे सवाल?

बजरंगबली को फिल्म में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है जो काफी भद्दे हैं। फिल्म में एक सीन है जिसमें इंद्रजीत, हनुमान जी को पकड़कर रावण के पास ले जाता है। इसपर रावण उन्हें कहता है- कोई और काम धंधा नहीं है जो बंदर पकड़ रहा है। ये भाषा काफी खराब लग रही है। इसके अलावा एक सीन में रावण का एक राक्षस, हनुमान जी से कहता है- ये तेरी बुआ का बगीचा थोड़ी है। इसके अलावा जब हनुमान जी लंका जलाते हैं उस वक्त भी कई अभद्र डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है।

मनोज मुंतशिर ने दी सफाई

मनोज मुंतशिर ने आजतक के साथ बातचीत में अपने द्वारा लिखे डायलॉग पर सफाई पेश की है। उनका कहना है कि उन्होंने पवित्रता के साथ फिल्म के डायलॉग लिखे हैं। मनोज ने कहा कि जब वह अपने दफ्तर में ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग लिखने के लिए जाते थे तो वह अपने जूते-चप्पल बाहर उतार कर जाते थे।

हिंदू सेना ने की बैन की मांग

हिंदू सेना ने फिल्म को बैन करने की मांग की है। उनका कहना है कि हमारी संस्कृति के साथ छे़ड़छाड़ की गई है, रामायण का मजाक उड़ाया गया है। ऐसे में फिल्म पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। वहीं नेपाल में भी फिल्म को रिलीज पर बैन लगा दिया गया है। फिल्म में जानकी को भारत की बेटी बताया है, जबकि नेपाल का कहना है कि वह नेपाल की बेटी थीं।

बता दें कि ये फिल्म रिलीज के कुछ घंटों बाद ही कुछ पायरेटेड वेबसाइट्स पर लीक हो चुकी है। ऐसे में मेकर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है। कहा जा रहा है कि अगस्त के दूसरे हफ्ते में फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम की जा सकती है।