Celebs Out Overnight Before Alisha Parveen: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘अनुपमा’ राजन शाही के बेहतरीन शो में से हैं, जो लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर राज करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें नजर आए किरदार भी लोगों को काफी पसंद हैं और हर किसी ने अपनी-अपनी अलग जगह बनाई हुई है। फिलहाल ‘अनुपमा’ की आध्या यानी अलीशा परवीन सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिन्हें मेकर्स ने बिना नोटिस के रातों-रात शो से बाहर कर दिया। हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है।

इससे पहले भी राजन शाही ने अपने शो से कई लीड स्टार्स को बिना नोटिस दिए रातों-रात शो से बाहर निकाल दिया था, फिर चाहें वो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ हो या फिर ‘अनुपमा’। चलिए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में, जो पहले राजन शाही के शो से बाहर हो चुके हैं।

Bigg Boss 18 Eviction: फिनाले के करीब आकर ‘बिग बॉस’ से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट? नाम सुनकर फैंस हुए खुश

पारस कलनावत

‘अनुपमा’ शो में समर का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत को लगभग सभी जानते होंगे और राजन शाही के इस शो में उनके अभिनय को काफी पसंद भी किया गया था, लेकिन एक दिन वह शो से रिप्लेस कर दिए गए और उनकी जगह सागर पारेख ने वो किरदार प्ले किया। इसके काफी समय बाद पारस ने एक शो में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया था कि कैसे उन्हें रातों-रात शो से बाहर कर दिया गया था, जबकि वह तो अपने ट्रैक को बढ़वाना चाहते थे। इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए रूपाली गांगुली पर भी निशाना साधा था।

शहजादा धामी

राजन शाही के दूसरे फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में शहजादा धामी दिखाई दिए थे। उनको अरमान पौद्दार का रोल ऑफर हुआ और उन्होंने उसे बहुत ही अच्छी  तरह से प्ले भी किया। लोगों ने भी उनके अभिनय को काफी पसंद किया। हालांकि, फिर उन्हें भी एक दिन शो से बाहर कर दिया गया। इसके बाद कहा गया कि वह सेट पर गैर-जिम्मेदाराना थे, जिसकी वजह से उन्हें बाहर किया गया। वहीं, शहजादा ने भी अपना पक्ष रखा था। इसके बाद जब वह बिग बॉस में आए, तो भी इसका काफी जिक्र हुआ था।

प्रतीक्षा होनमुखे

शहजादा धामी की तरह ही प्रतीक्षा होनमुखे भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आई थीं। उन्होंने शो में रूही का रोल प्ले किया, लेकिन शहजादा धामी के साथ ही उन्हें भी शो से बाहर कर दिया गया था और उनकी जगह गार्विता साधवानी को लिया गया। इनके अलावा हिना खान, सुधांशु पांडे, निधि शाह, हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ समेत कई अभिनेताओं ने राजन शाही के शो को अलविदा कहा और बाद में सेट पर दुर्व्यवहार के बारे में चिंता जताई। वहीं, अलीशा परवीन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रूपाली गांगुली को लेकर बात की है, जिसमें उन्होंने बताया कि शो से बाहर होने के बाद ‘अनुपमा’ ने उन्हें फोन तक नहीं किया। पूरी खबर यहां पर पढ़ें