Hina Khan Rocky Jaiswal: एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अपनी डेली लाइफ से जुड़ी चीजों के बारे में फैंस को अपडेट देती रहती हैं। सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर उनकी फोटोज और वीडियो देखने के बाद पता चल रहा है कि ‘अक्षरा’ इन दिनों मालदीव में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने स्नॉर्कलिंग करते हुए, फ्लोरल प्रिंट वाली शॉर्ट ड्रेस पहले हुए कई फोटोज शेयर की हैं। ये फोटोज फैंस को काफी पसंद भी आ रही हैं।
बता दें कि मालदीव में हिना खान अकेले वेकेशन नहीं मना रही हैं, बल्कि उनके साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी वहां मौजूद हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस ने रॉकी के साथ एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है।
कैंसर ट्रीटमेंट के बीच मालदीव पहुंची हिना
बता दें कि हिना खान फिलहाल स्टेज थ्री ब्रैस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और अपना ट्रीटमेंट करवा रही हैं। एक्ट्रेस इससे जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट देती रहती हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी वह अपने वर्क कमिटमेंट से पीछे नहीं हट रही हैं और लगातार इवेंट्स में हिस्सा ले रही हैं। अब वह थोड़ा सा समय अपने लिए निकाल के मालदीव पहुंची हैं।
हिना ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह रॉकी के साथ समुन्द्र किनारे खड़े हुए दिखाई दे रही हैं। दोनों की यह फोटो बैक साइड से ली गई है ऐसे में उनका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा, लेकिन इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हर मुश्किल में.. हम इससे पार पा लेंगे.. हां हम पा लेंगे.. इंशाअल्लाह।
फ्लोरल प्रिंट वाली शॉर्ट ड्रेस में शेयर की थीं फोटोज
इससे पहले हिना ने फ्लोरल प्रिंट वाली शॉर्ट ड्रेस पहने कई तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। इसके साथ ही उन्होंने के वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह स्नॉर्कलिंग करते हुए दिखाई दी थी। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि ये वो जगह है, जहां से मैं आती हूं। सागर ने मुझे हंबल बनाता है। एक्ट्रेस को इस तरह खुश देख उनके फैंस भी काफी खुश हुए थे।
एक यूजर ने लिखा कि आप सच में इन छुट्टियों की हकदार हैं। इसको अच्छे से एन्जॉय करें। दूसरे ने लिखा कि आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इसके अलावा कुछ लोगों ने उनसे उनकी हेल्थ के बारे में भी पूछा कि क्या वह अब ठीक हैं।