TV Adda: हिना खान (Hina Khan) आज इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की और ‘अक्षरा’ बनकर घर-घर में अपनी एक पहचान बनाई। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में भी काम किया, लेकिन इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

इसी साल हिना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपने फैंस को यह जानकारी दी कि वह ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 से जुझ रहीं हैं। हालांकि, अभी एक्ट्रेस का इलाज चल रहा है और अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है।

खत्म नहीं हुई हिना की जंग

हिना ने अपने वीडियो में अपनी कैंसर से चल रही लड़ाई के बारे में खुलकर बात की है। अब उन्होंने बताया कि वो पांचवी कीमोथेरेपी पूरी कर चुकी है, लेकिन उनकी जंग अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि अभी 3 और कीमोथेरेपी बाकी हैं। ऐसे में अब उनके आने वाले दिन और भी ज्यादा कठिन होने वाले हैं।

क्यों सोशल मीडिया से होती हैं दूर

एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि कुछ दिन अच्छे होते हैं जैसे कि आज का दिन अच्छा है। मैं अच्छा महसूस कर रही हूं, बेहतर महसूस कर रही हूं और सब ठीक है। इसके साथ ही हिना ने यह भी कबूल किया कि वह कई बार सोशल मीडिया से गायब हो जाती हैं और उन्हें लगता है कि वह ठीक भी हैं, क्योंकि उन्हें उस समय की जरूरत है।

फैंस से कही दुआ करने की बात

इसके साथ ही अपने फैंस से ‘अक्षरा’ ने अनुरोध किया है कि वह उनके लिए दुआ करते रहें। हिना ने कहा कि आप सब दुआ करते रहें। यह एक दौर है। यह बीत जाएगा, गुज़रना ही चाहिए। मैं बिल्कुल ठीक हो जाऊंगी। मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है और मैं लड़ रही हूं।

दोस्तों ने किया हिना के पोस्ट पर कमेंट

हिना के इस पोस्ट पर उनके कई दोस्तों और को-स्टार्स ने कमेंट किया है। रशमी देसाई ने कमेंट करते हुए लिखा कि तुम्हारे पिता का आशीर्वाद तुम्हारे साथ है और तुम एक मजबूत योद्धा हो। तुम बहुत प्यारी लग रही हो। यह दिन भी गुजर जाएगा, मैं हर रोज प्रार्थना करती हूं और तुमसे प्यार करती हूं। आरती सिंह ने लिखा कि आप हमारी प्रार्थनाओं में हैं। हर कोई प्रार्थना कर रहा है। आप भगवान के पसंदीदा बच्चे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में उनकी मां का किरदार निभा चुकीं लता ने भी उन पर प्यार लुटाया।