Hina Khan On Cancer: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बना चुकी हिना खान लंबे समय के बाद स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं। उनका शो ‘गृहलक्ष्मी’ आ रहा है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस अपनी बीमारी को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, साल 2024 में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी कि वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं।

इसके बाद उन्होंने कई बार अपनी हेल्थ को लेकर भी अपडेट दिया। अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इसके बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि कैसे जब इस बीमारी के बारे में उन्हें पता चला तो वह शॉक्ड हो गई थीं। इसके साथ ही उनकी मां का कैसा हाल था। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उस दौरान उन्हें उनके बॉयफ्रेंड रॉकी से डांट भी पड़ी थी।

TV Adda: जब लोगों ने ‘अनुपमा’ फेम सुधांशु पांडे की सेक्सुअलिटी पर खड़े किए थे सवाल, ‘वनराज शाह’ ने खुद किया था खुलासा

पूरी स्टोरी बताना अभी बाकी है

गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शेयर किया कि मेरी स्टोरी तो अभी आई भी नहीं है। मैंने तो अपनी जर्नी का अभी बस छोटा सा किस्सा बताया है। मेरे पास बहुत सारी चीजें हैं बात करने को, काफी एक्सपीरियंस हैं शेयर करने के लिए और मैं करूंगी, लेकिन कब ये मुझे नहीं पता। मैंने सोशल मीडिया पर को शेयर किया है, वो 5 प्रतिशत भी नहीं है, जिससे मैं गुजरी हूं और जो मैंने सहा है।

इसके आगे ‘अक्षरा’ ने शेयर किया कि कैसे मैंने उस परिस्थिति से खुद को निकाला, कैसे मैंने ताकत दिखाई या क्या किया। मेरे पास सशक्त बनाने वाले बहुत से एक्सपीरियंस हैं, जिन्हें मैं सही समय आने पर शेयर करूंगी। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि मैंने अपनी इस पूरी जर्नी के दौरान कभी भी पेशंट की तरह विहेव नहीं किया, न कभी घर पर। वहां, मेरी मां हैं जो पूरी तरह मुझ पर डिपेंडेंट हैं।

ये उनके लिए भी काफी बड़ा सदमा था, इसके बाद वो काफी बीमार होने लगीं। फिर मैंने ये तय कर लिया कि मैं मरीज की तरह व्यवहार नहीं करूंगी। हां, कई बार ऐसा समय था जब मैं प्रीटेंड कर रही थी, जिसके लिए मुझे कई बार रॉकी से डांट भी पड़ी है कि क्यों दिखावा कर रही हो। अगर रोना है, तो रो, ये ठीक भी है। कई बार रोना ठीक भी होता है। हालांकि, ऐसा बहुत कम हुआ है शायद 3 से 4 बार हुआ होगा इस जर्नी में, जहां मैं रो दी होंगी।

हिना ने आगे कहा कि लेकिन मेरी मां की वजह से मैं नहीं रो पाई। फिर जब मैं सर्जरी के लिए अस्पताल गई, तो डॉक्टर ने कहा था कि 8 घंटे लगने वाले हैं। वहां, मेरा पूरा परिवार मौजूद था। हालांकि, सर्जरी में 15 घंटे लगे। फिर सर्जरी होने के बाद जब मैं ओटी से आई तो 10 सेकेंड में मैं सबसे मिली। वहां, मैं बड़ी स्माइल चेहरे पर लेकर आई और सबसे हाथ मिलाया। अगले दिन जब परिवार वाले आईसीयू में आए तो उन्होंने बोला कि उस स्माइल ने उनकी सारी चिंता दूर कर दी थी।

Bigg Boss 18 Eviction: श्रुतिका अर्जुन के बाद ‘बिग बॉस’ में हुआ एक और एविक्शन, इस कंटेस्टेंट का टूटा विनर बनने का सपना