Hina Khan Health Update: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी साल उन्होंने यह खुलासा किया था कि वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इसके बाद उन्होंने कई बार अस्पताल से अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया। वहीं, यह भी दिखाया कि इस गंभीर बीमारी से जूझने के बाद भी उन्होंने काम से ब्रेक नहीं लिया।

हिना खान ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह यूरिन बैग और ब्लड बैग लिए अस्पताल के अंदर दिखाई दी थीं। दिल को झकझोर देने वाली इन फोटोज को देखने के बाद हर कोई चिंता में आ गया, लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है और अब वह अस्पताल से घर भी आ गई हैं।

TV Adda: ‘लोग मेरी पीठ पीछे…’, पहली बार सौतेली बेटी के आरोपों पर रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- आपके साथ अभी…

हिना खान ने शेयर की कई तस्वीरें

हिना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनकी हेल्थ पहले से बेहतर दिखाई दे रही है। इन फोटोज में एक्ट्रेस शॉल ओढ़े और टोपी पहने बालकनी में बैठे हुए नजर आ रही हैं, जिसमें वो सनसेट का खूबसूरत नजारा इंजॉय करते हुए चाय/कॉफी की चुस्कियों को एन्जॉय कर रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक नोट भी लिखा है।

हिना खान ने लिखा कि पिछले 15-20 दिन मेरे लिए इस जर्नी में शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से सबसे कठिन रहे हैं। निशान आए और मैंने बिना डरे उनका सामना करने के लिए सब कुछ दिया। आखिरकार, मैं उन फिजिकल लिमिटेशन और साइकोलॉजिकल ट्रॉमा के आगे कैसे झुक सकती हूं, जिनसे मुझे गुजरना पड़ा। मैंने इससे लड़ाई की और मैं अभी भी लड़ रही हूं। सारे दर्द और बहुत कुछ से बाहर निकलने के लिए, मुझे मुस्कुराहट के साथ पॉजिटिविटी साइकिल को जारी रखने के लिए संतुलन ढूंढना होगा, इस उम्मीद में कि रियल खुशी नैचुरली रूप से आएगी।

इसके आगे हिना ने लिखा कि यह मेरा खुद के लिए और आप सभी के लिए मैसेज है कि लाइफ सिर्फ कहने से नहीं चलती है, हमें हर दिन, बार-बार परिस्थितियों की परवाह किए बिना यह ऑप्शन चुनना होगा। उम्मीद है कि आपको अपने जीवन में आने वाली लड़ाइयों से लड़ने के लिए ऐसी ही ताकत मिले। आशा है कि हम सभी जीते। इसलिए मुस्कुराना न भूलें।

बता दें कि हिना ने इससे पहले यूरिन बैग और ब्लड बैग लिए अस्पताल के अंदर से जो तस्वीरें शेयर की उसके साथ ही हिना ने खास कैप्शन भी लिखा था। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।