Hina Khan On India Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। बीती रात पाकिस्तान ने भारत के कई रिहायशी इलाकों और एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया और हर वार का जवाब दिया। इसके बाद बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी लगातार इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।
स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, अभिनेता अनिल कपूर, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, कंगना रनौत समेत कई सितारे अभी तक अपना रिएक्शन दे चुके हैं और अब टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने भी इस पर रिएक्ट किया है। हिना खान ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने वॉर का भी जिक्र किया है। चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने इसे लेकर क्या कहा है।
‘उनको सरहद पे…’, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मुनव्वर फारूकी ने कही ये बात, बोले- किसी को दोष देना…
हिना खान ने कही ये बात
हिना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने काफी कुछ लिखा। एक्ट्रेस ने लिखा, “युद्ध में कोई नहीं जीतता… कोई नहीं। दोनों तरफ से निर्दोष लोग मारे जाते हैं। फ्रंटलाइनर के लिए प्रार्थना। हम पहलगाम से पहले भी युद्ध नहीं चाहते थे, अब भी नहीं चाहते, लेकिन हमारे लोग मारे गए, हमारी प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण, सटीक और तनाव बढ़ाने वाली नहीं थी।”
इसके आगे हिना ने लिखा, “हम हिंसा को बढ़ावा नहीं देते और मैं जानती हूं कि हम सभी शांति पसंद करते है। मैं आतंकवाद को खत्म करने के लिए अपने देश के साथ खड़ी हूं। मैं भी तनाव कम करने की कामना करती हूं और प्रार्थना करती हूं।”
मुस्लिम होने के नाते मांगी थी माफी
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब हिना खान ने पोस्ट किया हो। इससे पहले भी उन्होंने पहलगाम हमले के बाद एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने काफी कुछ लिखा था। यहां तक कि एक्ट्रेस ने मुस्लिम होने के नाते हिंदुओं से माफी भी मांगी थी। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा कि संवेदनाएं, काला दिन, नम आंखें।
अगर हम हकीकत को स्वीकार करने में फेल होते हैं, तो कुछ भी मायने नहीं रखता। अगर हम स्वीकार नहीं करते कि क्या हुआ, खासकर मुस्लिम होने के नाते तो सिर्फ सब बातें ही होंगी। जिस तरह से यह हमला आतंकवादियों द्वारा किया गया, जो मुसलमान होने का दावा करते हैं, वह डरावना है। हिना की उस पोस्ट को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।