टीवी एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन हिना वीडियो और फोटोज शेयर करके फैंस को सरप्राइज देती हैं। इन दिनों हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। हिना ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर की है।

तस्वीरों में हिना हॉलिडे पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रही हैं। हिना अंडर वाटर बिकिनी, स्विम सूट में सिजलिंग अवतार में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में हिना बला की खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें देख फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने हिना की तारीफ करते हुए कहा कि आप बेहद खूबसूरत हो जल्द ही बॉलीवुड में एन्ट्री करो हमें आपका इंतजार है। वहीं एक अन्य यूजर ने हिना की तारीफ में लिखा कि आप देवी लग रही हैं। इसके अलावा भी यूजर्स कमेंट करके हिना के इस अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

मालूम हो कि हिना ने टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। हिना ने 8 साल तक इस शो में काम किया और दर्शकों का दिल जीता। हालांकि बाद में हिना ने शो को ये कहकर छोड़ने का फैसला किया कि वो वो बहू का किरदार निभाते-निभाते थक गईं थीं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा हिना ‘बिग बॉस 11’ में भी नजर आई थीं। इस शो में हिना रनर अप रही थीं।

hina khan, hina khan age, hina khan photos, hina khan holiday photos, hina khan boyfriend, rocky jaiswal, hina khan and rocky jaiswal, hina rocky in maldives, hina khan bikini, hina khan maldives
हिना खान की मालदीव में अंडर वाटर और बीच साइड मस्ती हुई वायरल

बिग बॉस के बाद हिना ने ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में कोमोलिका की भूमिका निभाई खबरों की मानें तो हिना 2020 में फिल्म लाइन्स से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। बता दें कि इस फिल्म का पहला पोस्टर 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के मौके पर रिलीज किया गया था जहां रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए हिना ने सबको चौंका दिया था क्योंकि हिना पहली टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्हें कान्स रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिला था।

वहीं अगर हिना के पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो रॉकी जयसवाल को लंबे समय से डेट कर रही हैं। हिना की रॉकी से मुलाकात टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (2009) के सेट पर हुई थी रॉकी इस शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे। बाद में हिना और रॉकी की मुलाकात ने प्यार का रूप ले लिया जिसके बाद से दोनों को अक्सर साथ में देखा जा सकता है।