भारत में टीवी एक्टर्स का क्रेज भी काफी ज्यादा है। जितनी दीवानगी फैंस में टीवी एक्ट्रेस को लेकर है उतनी शायद फिल्म एक्ट्रेसेज को लेकर भी नहीं हैं। आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जो काफी कुछ झेल रही हैं पर्सनल लाइफ में मगर खुद को मजबूत रखा है। हम बात कर रहे हैं हिना खान की। साल 2009 से टीवी की दुनिया में कदम रखने वाली हिना खान ने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से डेब्यू किया था। अक्षरा के किरदार से हिना खान घर-घर में छा गई थीं। हिना खान इसके बाद खतरों के खिलाड़ी, बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आईं। वहीं कोमोलिका का निगेटिव रोल भी निभाया है। आज हिना खान कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रही हैं। लोग उन्हें शेर खान कहते हैं।

इंस्पायरिंग है हिना खान की जिंदगी

हिना खान ने न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिना रेड कारपेट पर चलीं और वहां उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग भी हुई। हिना खान आज टीवी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। TOI के मुताबिक हिना खान की नेट वर्थ 52 करोड़ से भी ज्यादा है। वहीं कोईमोई की रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना खान हर महीने 35 लाख रुपये की कमाई करती हैं। हिना खान की ये कमाई सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं बल्कि ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी होती है।

कई लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं हिना खान

TOI की इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्ट्रेस के पास कई लग्जरी कार भी हैं। एक्ट्रेस के पास ऑडी A4, रेनॉल्ट ट्राइबर और BMW 5 जैसी गाड़ियां हैं।

हिना खान ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी उस वक्त वो महज 20 साल की थीं। ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना खान ने बेटी, बहू, मां और पत्नी का रोल निभाया और अपने काम के लिए खूब तारीफ हासिल की थी। हिना खान ने 8 साल तक इस शो में काम किया। बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हिना खान इस शो के एक एपिसोड 2 लाख रुपये चार्ज करती थीं।

कैंसर में भी नहीं बंद किया काम

कैंसर के इलाज के दौरान भी हिना खान कई इवेंट्स में नजर आती रहती हैं। हाल ही में मनीष मल्होत्रा के लिए एक रैंप वॉक में हिना खान ने भाग लिया था, इसमें उनके साथ कई अन्य कैंसर सर्वाइवर्स एक्ट्रेसेज ने भी हिस्सा लिया था।