Hina Khan On Most Search Actress: हिना खान इंडस्ट्री की बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने छोटे पर्दे से अपना अभिनय शुरू किया और इसके बाद बॉलीवुड तक में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई। उनके शो से लेकर मूवीज तक को लोगों ने खूब प्यार दिया और वह धीरे-धीरे करके सभी की फेवरेट बन गईं। डेली सोप के अलावा एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शो भी किए। वहीं, हाल ही में यह खबर आई कि साल 2024 में हिना खान ने ग्लोबल लेवल पर गूगल पर सर्च की गईं स्टार्स की लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है।
इस खबर के आने के बाद उनके फैंस समेत कई अन्य लोगों ने एक्ट्रेस को बधाई देना शुरू कर दिया। अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे लेकर एक पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि वह इससे नाखुश हैं। साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।
ये नहीं है कोई अचीवमेंट
हिना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल की स्टोरी पर उस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग स्टोरी लिख रहे हैं और मुझे इस नए डेवलपमेंट के लिए बधाई दे रहे हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह न तो कोई अचीवमेंट है और न ही गर्व करने लायक। मैं दुआ करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि किसी को भी उनकी बीमारी या किसी हेल्थ रिलेटेड बीमारी की वजह से गूगल पर सर्च नहीं किया जाना चाहिए।
इसके आगे उन्होंने लिखा कि मैंने हमेशा इन कठिन समय में मेरी जर्नी के लिए लोगों के वास्तविक सम्मान और आदर की सराहना की है, लेकिन मैं चाहूंगी कि मेरे काम और अचीवमेंट के लिए गूगल पर जाना जाए या स्वीकार किया जाए। ठीक वैसे ही जैसे मैं अपनी बीमारी से पहले और उसके दौरान थी।
काम से नहीं लिया हिना ने ब्रेक
बता दें कि हिना खान ने इसी साल के बीच में शेयर किया था कि वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इसके बाद उन्होंने अपने डायग्नोसिस से लेकर हर छोटी बड़ी अपडेट फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की। हालांकि, इस गंभीर बीमारी से जूझने के बाद भी एक्ट्रेस ने अपने काम से ब्रेक नहीं लिया और वह कई इवेंट का हिस्सा बनी। इस दौरान एक्ट्रेस कई बार स्टेज पर लड़खड़ाईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और उसी जज्बे के साथ वापसी की।