टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज में हैं और उनका इलाज जारी है। पिछले दिनों एक्ट्रेस ने कीमोथेरेपी के ट्रीटमेंट को पूरा किया है। बीमारी से हिना खान हिम्मत से लड़ रही हैं और इसके साथ ही काम भी कर रही हैं। कैंसर जैसी बीमारी इंसान को तोड़ देती है लेकिन, एक्ट्रेस ने इससे हिम्मत के साथ लड़ने की ठानी और लड़ रही हैं। फैंस उनकी इस हिम्मत की दाद देते हैं। लोग उनकी इस जर्नी को इंस्पिरेशनल मानते हैं। इसी बीच अब उन्होंने खुलासा किया है कि कैंसर के बारे में जब उन्हें पहली बार पता चला तो उनका कैसा रिएक्शन था।
दरअसल, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में डांस रियलिटी शो ‘इंडियांस बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर’ में शिरकत की थी। इस शो में उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में पहली बार पता चलने के बाद की फीलिंग्स के बारे में बताया है। इस शो से अभिनेत्री का एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें वो बताती हैं कि शो से पहले रेडिएशन सेशन लेकर आई हैं।
हिना खान ने खुलासा किया कि जब उन्हें अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला तो उन्होंने उस सिचुएशन को कैसे हैंडल किया था। प्रोमो में देखने के लिए मिलता है कि शो में गीता मां हिना से कहती हैं, ‘आपकी स्टोरी बहुत ही इंस्पीरेशनल है। लेकिन, ऐसा कोई मोमेंट होगा जहां आप स्विच हुई होंगी कि मुझे अपनी बीमारी को इस तरह से ट्रीट करना है।’ इसके जवाब में हिना खान कहती हैं कि जिस रात उन्हें इसके बारे में पता चला उस रात को उनके पार्टनर रॉकी जयसवाल घर आए और डॉक्टर ने एक्ट्रेस को कॉल नहीं किया था। रॉकी ने घर आकर बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव है।
हिना को जब लगा कि सब अच्छा होगा
हिना खान ने उस रात को याद करते हुए कहा कि उन्हें याद है कि रॉकी के आने से लगभग 10 मिनट पहले ही उन्होंने अपने भाई से कहा था कि पता नहीं क्यों लेकिन, उनका फालूदा खाने का मन कर रहा था। टीवी की फेमस एक्ट्रेस ने कहा कि कहीं ना कहीं उनको लगा कि घर में मीठा आया है तो अच्छा होगा। उन्होंने खुद को मोटिवेट किया और खुद को इसे पॉजिटिव लेने के लिए कहा। इसे लेकर हिना कहती हैं कि यही वो वक्त था जब वो स्विच हुईं कि सब अच्छा होगा।
हिना खान ने गाया लता मंगेशकर का गाना
इतना ही नहीं, प्रोमो में देखने के लिए मिला कि हिना खान ने कैंसर के बारे में बात करने के बाद लता मंगेशकर का गाना भी गाती हैं और मलाइका अरोड़ा उनकी बात से इमोशनल नजर आईं। क्योंकि वो टीवी एक्ट्रेस की बात को बड़े ही ध्यान से सुनते हुए नजर आती हैं। हिना लता मंगेशकर का गाना ‘लगा जा गले से’ गाकर सभी को इमोशनल भी कर देती हैं। इस समय का सारा माहौल काफा हर्ट फुल और इमोशनल होता है। हिना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हिना खान ने कब दी थी बीमारी की जानकारी
बहरहाल, अगर हिना खान की बीमारी के खुलासे के बारे में बात की जाए तो उन्होंने पिछले साल 2024 में ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बीमारी के बारे में बताया था। इसके बाद हिना इलाज के दौरान लगातार अपनी हेल्थ से जुड़ा अपडेट शेयर करती रहीं। वो कीमोथेरेपी से गुजर चुकी हैं और बड़ी हिम्मत के साथ इसका सामना किया, जिसकी लोग खूब प्रशंसा करते हैं।
हिना खान के बारे में आपने ये खबर तो पढ़ ली। इसके साथ ही आप ये भी पढ़ सकते हैं कि एक्ट्रेस को 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। लेकिन, वो इससे नाखुश थीं और अपनी बात शेयर की थी।