टीवी एक्ट्रेस हिना खान के कैंसर को लेकर रोजलिन खान लगातार नए-नए आरोप लगा रही हैं। हाल ही में रोजलिन ने मेडिकल रिपोर्ट शेयर की थी, जो हिना खान की बताई थी और उसके साथ दावा किया था कि हिना को स्टेज 2 कैंसर है और वो लोगों की सहानुभूति और पब्लिसिटी के लिए झूठ बोल रही हैं। अब हिना ने अपने स्टाइल में रोजलिन को जवाब दिया है।

अब हिना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो इतराते हुए, स्ट्रॉ से कोई जूस पी रही हैं और कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “इस बीच, मैं अपने कमरे में जीरो ध्यान देने की स्टेज पर हूं।” इस वीडियो के साथ कैप्शन में हिना ने लिखा,”अपना ऑरा क्लीन कर रही हूं, एक बार में एक ही घूंट। Ooops”

बता दें कि रोजलिन ने सोशल मीडिया पर मेडिकल रिपोर्ट पोस्ट करते हुए दावा किया है कि ये हिना खान की है। उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम अभिनेत्री के कैंसर इलाज का खुलासा करते हुए आरोप लगाया कि हिना को स्टेज 2 कैंसर का पता चला था, स्टेज 3 का नहीं। रोजलिन ने हिना पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि वह अपने कैंसर के इलाज को बढ़ा-चढ़ाकर बता रही हैं।

रोजलिन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की एक मेडिकल रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें उनका नाम हिना और उम्र 37 लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, आगे का सब छिपा दिया गया है। इसे शेयर करते हुए रोजलिन ने कैप्शन में लिखा, “मेडिकल मिसइन्फोर्मशन अलर्ट, प्लीज इस रिपोर्ट को पढ़ें। मेरे पास अन्य सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स भी हैं, जो मुझे हॉस्पिटल की ऑफिशियल मुहर के साथ एक सोर्स ने दिए हैं।”

बता दें कि रोजलिन खुद एक स्टेज 4 कैंसर सरवाइवर हैं। हिना खान ने जून 2024 में कहा था उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया, “मुझे स्टेज तीन स्तन कैंसर का पता चला है। इस चुनौतीपूर्ण निदान के बावजूद, मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं अच्छा कर रही हूं। मैं इस बीमारी पर काबू पाने के लिए मजबूत, दृढ़ और पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मेरा इलाज पहले ही शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार हूं।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…