टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina khan) कैंसर से जूझ रही हैं। इस गंभीर बीमारी को लेकर एक्ट्रेस कई बार अपना दर्द बयां कर चुकी हैं। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से कैंसर के बाद का दर्द बयां किया है। उन्होंने इस दौरान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की तारीफ की। दरअसल, हिना और रॉकी ने हाल ही में टीवी रिएलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में शिरकत की। दोनों अपनी शादी का मेन्यू डिसाइड करने के लिए शो में पहुंचे थे। कंटेस्टेंट्स ने इंप्रेस करने के लिए उनका फेवरेट खाना बनाया। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी कैंसर जर्नी के बारे में बताया और इस बीच वो रो पड़ीं। साथ ही उन्होंने बॉयफ्रेंड को लेकर कहा कि ऐसा पार्टनर हर लड़की डिजर्व करती है।

हिना खान का मास्टरशेफ से सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें हिना अपनी कैंसर की जर्नी के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं और बताया, ‘जहां तक मेरी जर्नी की बात है। दुनिया सिर्फ जानती है कि मुझे एक चीज हुई। मुझे सी (कैंसर) हुआ है। इससे ज्यादा लोगों को कुछ नहीं पता। इसके बाद टाइम टू टाइम दो महीने में तीन महीने में हमें और भी कई चीजें पता चलीं। मेरे बारे में, बॉडी के बारे में। आप जानते हैं मेरा बॉडी पर निशान हैं। मुझे सर्जरी द्वारा ट्रीटमेंट दिया गया। मेरे साथ बहुत कुछ हुआ।’

हिना खान यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने नम आंखों के साथ कैंसर जर्नी के बारे में बाक करते हुए कहा, ‘और मेरे पास इनके (रॉकी जायसवाल) जैसा कोई था। वो जब भी मेरी तरफ देखते थे। वो सिर्फ एक थे, जिन्होंने मेरे निशान पर मरहम लगाए। उनको मुझसे ज्यादा देखा। बहुत करीब से कि आज कैसा है थोड़ा ठीक हुआ है या फिर वैसा ही है। मेरे लिए खुद को देखना काफी कठिन था लेकिन ये मुझे देखता था और ऐसे वापस आता था। बाथरूम जाता है रोता है, मेरे सामने रोता भी नहीं है वापस आता है और वैसे मुझे वो और भी प्यार करने लगता है कि जैसे वो पहले करता था।’ इस पर रॉकी कहते हैं, ‘मैंने पहले इनके जितनी बहादूर आत्मा नहीं देखा।’ वहीं, उनकी बातों को सुनकर हिना फिर कहती हैं, ‘मैं तो ये कहूंगी कि इस यूनिवर्स पर हर लड़की को ऐसा पार्टनर मिले।’ शो में बैठी ऑडियंस, होस्ट, जजेस सभी की आंखें नम हो जाती हैं।

हिना खान ने पिछले साल किया था कैंसर का खुलासा

गौरतलब है कि हिना खान ने कैंसर का खुलासा पिछले साल किया था। इसके बारे में एक्ट्रेस ने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर बनाम सुपर डांसर’ के एपिसोड में खुलासा किया था कि जब उनको कैंसर के बारे में पता चला था तो उन्होंने घर में मीठा मंगवाया था। एक्ट्रेस ने बताया कि जब रिपोर्ट आई थी तो डॉक्टर ने उनको कॉल नहीं किया था। बल्कि रॉकी जायसवाल उनके घर आए थे और रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की थी। हिना कई कीमोथेरेपी से गुजर चुकी हैं। उन्होंने हर मुश्किल का डटकर सामना किया।

6 साल के बच्चे की मां, दादा जी फ्रीडम फाइटर, कौन हैं आमिर खान की बैंगलुरु वाली गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट?