Hina Khan Cancer Treatment: एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और वह अपनी हेल्थ से जुड़ा अपडेट फैंस के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नजर आती हैं। कुछ दिनों पहले हिना ने बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उनकी पहली कीमोथेरपी के दौरान एक्ट्रेस उनसे मिलने अस्पताल आई थीं। इसके साथ ही उन्होंने हमेशा इस कठिन समय में ‘अक्षरा’ का साथ दिया है और उनके साथ खड़ी रहीं हैं।

अब एक इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने बताया है कि उन्होंने हिना को ब्रेस्ट कैंसर का इलाज अमेरिका जाकर नहीं, बल्कि देश में रहकर करवाने के लिए कहा था। चलिए जानते हैं आखिर एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा।

हिना ने किया था महिमा को फोन

अनुपम खेर के साथ एक इंटरव्यू में बात करते हुए महिमा चौधरी ने बताया कि मैं हिना से पार्टी में मिली हूं और हम टच में भी हैं। यह एक बहुत ही कैजुअल मीटिंग थी, जैसे दो एक्टर्स की होती है, लेकिन मैं पहली इंसान थी जिसे उसने कैंसर का पता चलने के बाद फोन किया था।

‘अक्षरा’ ने कही थी अमेरिका जाने की बात

महिमा ने आगे बताया कि उसने मुझे फोन करके बताया कि मैंने बुकिंग कर ली है और मैं इलाज के लिए अमेरिका जा रही हूं। मैं ये करूंगी, मैं वो करूंगी। फिर मैंने उससे कहा कि जब मुझे कैंसर का पता चला था, तब मैंने भी ऐसा ही सोचा था। इसके बाद मैंने उससे कहा कि तुम्हे खुद पर निर्भर रहना पड़ेगा। यह बहुत मुश्किल ट्रीटमेंट है। वहीं, जब ट्रीटमेंट चल रहा होगा, तो इस दौरान तुम्हे बहुत डर भी लगेगा।

अपनी बात को जारी रखते हुए महिमा ने आगे कहा कि मैंने उससे कहा कि इसे मुंबई में ही करो, क्योंकि दवाई एक ही है। चाहे वो आप यहां खाएं या अमेरिका में खाएं। सिर्फ इतना ही नहीं, जो डॉक्टर अमेरिका में आपका इलाज करेगा, वो इंडियन ही होगा।

बता दें कि महिमा चौधरी भी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ चुकी हैं। वहीं, हिना ने इसी साल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी एक्ट्रेस ने अपना काम नहीं रोका और इलाज के साथ-साथ सभी प्रोजेक्ट पूरे किए।