Hina Khan Bigg Boss 18: एक्ट्रेस हिना खान इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है। उन्होंने टीवी शो से लेकर कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। दरअसल, इसी साल एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी थी कि वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इसके बाद उनकी कीमोथेरेपी हुईं और उन्होंने इससे जुड़ी भी हर छोटी बड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर की।

हालांकि, इस गंभीर बीमारी से जूझने के बाद भी एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपनी हेल्थ का ध्यान रखने के साथ-साथ काम करना भी जारी रखा। एक्ट्रेस कई इवेंट्स का हिस्सा बनी और अब वह एक टीवी शो में भी दिखाई देने वाली हैं। ऐसा पहली बार होगा जब हिना कैंसर ट्रीटमेंट के बीच किसी शो का भी हिस्सा बनेंगी। दरअसल, वह ‘बिग बॉस 18’ में दिखाई देने वाली हैं और इसका प्रोमो भी सामने आ गया है।

YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हुई अभीर की एंट्री, सामने आया मोहित परमार का फर्स्ट लुक, रूही-अभीरा की कहानी में आएगा ट्विस्ट

इमोशनल हुईं हिना खान

सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 18’ का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान उनका स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस उनसे बात करते हुए इमोशनल भी हो जाती हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि हिना कहती हैं कि इस खूबसूरत जर्नी  से मैंने जो सबसे महत्वपूर्ण चीज सीखी है, वह है हिम्मत।

इसके आगे उन्होंने कहा कि इस शो में बहुत ही खूबसूरत टैग मिला था मुझे इस शो में, पूरी दुनिया मुझे शेर खान के नाम से जानती है। इसके बाद सलमान कहते हैं कि आप हमेशा एक फाइटर रही हो और हर चैलेंज से लड़ रही हो इस वक्त। इस दौरान एक्ट्रेस थोड़ा इमोशनल होते हुए भी दिखाई देती हैं। हिना वीकेंड का वार एपिसोड में दिखाई देने वाली हैं और उनके आने से घर का माहौल कैसा होता है ये तो एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा।

सलमान ने की ट्रीटमेंट पर बात

अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और उसके कैप्शन में लिखा कि मैं हमेशा सबसे विनम्र और दयालु सलमान खान से मिलकर कुछ न कुछ सीखती हूं। इस बार यह अलग था। शूटिंग के लंबे और थकाऊ दिन के बाद उन्होंने मुझसे मिलने का जो प्रयास किया, पूरे दिन खड़े होकर वही किया जो वे करते हैं। इसने वास्तव में मेरे दिल को छू लिया, सलमान। उन्होंने मुझे बुलाया और करीब एक घंटे तक मेरे साथ बैठे रहे, मेरे ट्रीटमेंट के हर छोटे-मोटे डिटेल्स के बारे में पूछा और जिस तरह से उन्होंने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश की, वह किसी और से अलग था।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि उन्होंने न सिर्फ अपने अनुभव और ज्ञान को शेयर किया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि मैं पहले से कहीं अधिक ‘आत्मविश्वासी व्यक्ति’ बनकर जाऊं। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि मैं ठीक हो जाउंगी। मुद्दा यह है कि उन्हें यह सब करने की जरूरत नहीं थी, लेकिन उन्होंने किया। वे जो हैं, वे कितने व्यस्त हैं, वे कितने काम में उलझे हुए हैं, फिर भी वे व्यक्तिगत रूप से अपना समर्थन देने में कामयाब रहे। यह मेरे लिए सिर्फ़ एक हार्दिक समर्थन नहीं है, यह एक सबक भी है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगी। सलमान, आप जैसे हैं उसके लिए धन्यवाद। आपको हमेशा बहुत-बहुत बधाई।

एलिस हुई शो से बाहर

बता दें कि इस वीकेंड का वार में घर से एक सदस्य भी बेघर होने वाला है और रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार वो एलिस होंगी। शो में उनका सफर खत्म हो गया है। वहीं, इस बार 7 लोग नॉमिनेट हुए थे, जिसमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, एलिस कौशिक, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, कशिश कौशिक और दिग्विजय राठी का नाम शामिल था।

TV Adda: शादी के बंधन में बंधे ‘शाका लाका बूम बूम’ फेम ‘संजू’, सामने आई किंशुक वैद्य और दीक्षा की तस्वीरें