हिना खान ने पहले अक्षरा बन सबका दिल जीता और अब वो अपनी हिम्मत के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान अपने काम में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। उनकी मेहनत और लगन अब भी जारी है। हिना ने सिर मुंडवा लिया है, लेकिन विग लगाकर वो अपनी शूटिंग, इवेंट्स सब अटेंड कर रही हैं। 1 अक्टूबर को हिना ने कैंसर सर्वाइवर लोगों के लिए मिसाल पेश करते हुए रैंप वॉक की।
मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप पर वॉक करते हुए हिना खान ने हल्के गुलाबी रंग का सूट पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। सूट पर जरी वर्क हुआ है और इसके साथ उन्होंने शीर का दुपट्टा पहना है। अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए हिना गजरा लगाया है और कान में खूबसूरत ईयररिंग पहने हैं। जहां कैंसर जैसी बीमारी होने पर लोग हार मान जाते हैं, हिना ऐसे में एक मिसाल पेश कर रही हैं कि अगर इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी मुमकिन है।
इससे पहले भी हिना खान ने ब्राइडल लुक में रैंप वॉक किया था। हिना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो दुल्हन बनीं नजर आ रही थीं। उन्होंने लाल जोड़े में हेवी ज्वेलरी और मेकअप कैरी किया था। वीडियो शेयर करते हुए हिना ने लिखा था, “मेरे पिता हमेशा कहा करते थे, हे डैडी की मजबूत लड़की, रोने वाली बच्ची मत बनना। अपनी समस्याओं के बारे में कभी शिकायत मत करना (केवल आभार)। अपने लाइफ पर कंट्रोल रखो, खड़े रहो और इससे निपटो। इसलिए मैंने रिजल्ट के बारे में चिंता करना बंद कर दिया और बस उस पर फोकस किया जो मेरे कंट्रोल में है। आराम करो, इसे अल्लाह पर छोड़ दो। वह तुम्हारे प्रयासों को देखता है, वह तुम्हारी प्रार्थनाओं को सुनता है और वह तुम्हारे दिल को जानता है। यह आसान नहीं था, लेकिन मैं खुद से कहती रही, चलते रहो हिना कभी रुकना मत। पिछली रात के बारे में,सालों बाद दुल्हन की तरह सजी।”
बता दें कि हिना खान ने कुछ महीने पहले ही कैंसर का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने अपनी कीमोथेरेपी का अपडेट भी दिया। यहां तक कि उन्होंने हेयरकट करने से लेकर पूरे सिर के बाल काटते हुए भी वीडियो शेयर किया। लोग हिना की हिम्मत की दाद दे रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं।
कुछ महीनों पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी थी कि वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। हिना आए दिन सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी हेल्थ का अपडेट शेयर करती रहती हैं। हालांकि, इस कठिन समय में भी उन्होंने अपने काम से ब्रेक नहीं लिया है।
ब्राइडल रैंप वॉक के एक वीडियो से इंस्टाग्राम पर दर्शकों का दिल जीत लिया था। कैंसर के इलाज के दौरान भी यह अनुग्रह और लालित्य का एक आश्चर्यजनक प्रदर्शन था। शानदार लाल लहंगा, दुल्हन के गहने और ग्लैमरस मेकअप पहने हुए, उन्होंने न केवल वॉक में अच्छा प्रदर्शन किया, बल्कि विपरीत परिस्थितियों में हार मानने से इनकार करते हुए अपनी ताकत और बहादुरी का भी प्रदर्शन किया।