टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपने हेल्थ इश्यू को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच वो भले ही किसी भी शो और इवेंट में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अपने हेल्थ से जुड़ी अपडेट्स भी शेयर करती हैं। ऐसे में बीते दिन ही उन्होंने दुल्हन बन रैंप वॉक कर फैंस को शॉक्ड कर दिया था। इसके लिए लोगों ने उनकी काफी तारीफ भी की थी। ऐसे में अब वो एक बार फिर से हॉस्पिटल में एडमिट हो गई हैं।
फैंस हिना खान की स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी की तारीफ करते हैं। कीमोथेरेपी जैसे कठिन इलाज के बाद भी एक्ट्रेस ने काम से ब्रेक नहीं लिया है। उन्होंने अपने कमिटमेंट्स पूरे किए। वो इलाज के दौरान भी लगातार काम कर रही हैं। ऐसे में बीते दिन ही उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें दुल्हन के जोड़े में रैंप वॉक करते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर सामने आए फोटोज और वीडियोज में हिना खान को लाल रंग का जोड़ा पहन, हैवी ज्वेलरी और ब्राइडल मेकअप के साथ पूरे कॉन्फिडें से उन्होंने रैम्प वॉक करते हुए देखा गया था, जिसे देख फैंस शॉक्ड हो गए थे।

काम पूरा कर हॉस्पिटल में की वापसी
अब हिना खान ने अपना काम पूरा करने के बाद हॉस्पिटल में वापसी कर ली है। वो अपना काम पूरा करने के बाद मुंबई वापस आ गईं। इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट हो गई हैं, जहां उनके बचे हुए कीमोथेरेपी सेशन्स होने हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में दी। उन्होंने अपनी अस्पताल से एक फोटो शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘थकाऊ काम में दोबारा से वापसी, महीने का वो दिन। दुआ करें।’
हिना खान ने शेयर किया था रैंप वॉक का वीडियो
आपको बता दें कि हिना खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर रैंप वॉक वाला वीडियो शेयर किया था। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा था कि उनके पिता हमेशा कहते थे कि डैडी की मजबूत लड़की, कभी रोने वाली मत बनना। अपनी परेशानियों की कभी शिकायत ना करने की सलाह दी थी। उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी जिंदगी पर कंट्रोल रखने और शान से खड़े होकर डील करने की बात कही थी।