बॉलीवुड सिंगर, कंपोजर और एक्टर हिमेश रेशमिया आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हिमेश अपने गानों के चलते खूब चर्चा में रहते हैं। आपको बता एक्टर हमेशा एक खास अंदाज में सिंगिंग करते हैं। रियलिटी सिंगिग शो में बतौर जज नजर आने वाले हिमेश रेशमिया का आज जन्मदिन है। हिमेश किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ सिंगर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिमेश सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे, और वह अपनी गर्लफ्रेंड के लिए अपनी 22 साल की शादी तोड़ चुके हैं।

एक्टर बनना चाहते थे हिमेश

हिमेश रेशमिया हमेशा से सिंगर नहीं बल्कि एक्टर बनना चाहते थे। ‘आशिक बनाया आपने’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे सुपरहिट गीत गाने वाले हिमेश सिर्फ अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए ही गायक बने। दरअसल हिमेश के पिता चाहते थे कि उनका बेटा बड़ा सिंगर बने। हिमेश ने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और उनका पहला एलबम ‘आप का सुरूर’ जबरदस्त हिट साबित हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज भी ये इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे ज्यादा बिकने वाला एलबम माना जाता है।

गर्लफ्रेंड के लिए तोड़ सालों का रिश्ता

हिमेश रेशमिया ने 21 साल की उम्र में पहली शादी कोमल नाम की लड़की से की थी। कोमल के साथ वह 22 साल तक रिश्ते में रहे, लेकिन साल 2006 में एक्ट्रेस सोनिया कपूर के आने के बाद साल 2017 में एक्टर ने कोमल के साथ रिश्ता तोड़ दिया था। 12 साल तक सोनिया के साथ रिश्ते में रहने के बाद हिमेश ने सोनिया से शादी करने का फैसला लिया था। 11 मई, 2018 को हिमेश और सोनिया लोखंडवाला स्थित अपार्टमेंट में शादी के बंधन में बंधे थे।

करोड़ो की संपत्ति के मालिक हैं हिमेश

करीब 24 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हिमेश म्यूजिक वीडियो और लाइव शो से मोटी कमाई करने वाले सेलेब्रिटी हैं। हिमेश के नेटवर्थ की बात करें तो करीब 75 करोड़ के मालिक हैं। इनके बेड़े में करोड़ों की लग्जरी कारें हैं। इनका एच आर नामक म्यूजिक स्टूडियो भी है।

हिमेश गाने के साथ-साथ स्टेज शो से भी मोटी कमाई करते हैं। हिमेश अब तक 800 से ज्यादा गाने गा चुके हैं और लगभग 120 फिल्मों के गानों को कंपोज किया है।