टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच Bigg Boss 13 कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने शो के मेकर्स और होस्ट सलमान खान को लेकर बड़े दावे किए हैं। हिमांशी का कहना है कि मेकर्स ने उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की थी। इसके साथ ही हिमांशी का कहना है कि सलमान खान ने कभी उन्हें अपना पक्ष नहीं रखने दिया। ‘बिग बॉस’ में बिताये दिनों को एक्ट्रेस ने सबसे बुरा वक्त बताया है।
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में हिमांशी खुराना ने Bigg Boss के अपने अनुभव के बारे में बात की। एक्ट्रेस-सिंगर ने कहा कि उन्हें ऐसा दिखाया गया कि वह घर में बवाल करती हैं और लोगों को आपस में भिड़वाती हैं। रश्मि के साथ हुए अपने मुद्दे को लेकर भी हिमांशी ने कहा कि ऐसा दिखाया गया कि मैं रश्मि को गलत बातें बोल रही थी।
हिमांशी का कहना है कि जब भी वह अपनी बात कहना चाहती थीं, शो के होस्ट सलमान खान उन्हें चुप कराने की कोशिश करते थे। “मैं चुप इसलिए नहीं थी कि मैं कायर थी, बल्कि इसलिए चुप रही क्योंकि मैं सीनियर एक्टर का सम्मान कर रही थी।”
शो के बाद ऐसा था हिमांशी खुराना का हाल
हिमांशी खुराना ने बताया कि उनके मेंटल हेल्थ पर भी शो का बुरा असर पड़ा था। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने हमेशा सबका सम्मान किया था, लेकिन मेकर्स ने हमेशा उन्हें गलत दिखाने की कोशिश की थी। हिमांशी का कहना है कि क्योंकि उनके पास पावर थी तो वह ये नहीं समझ रहे थे कि वह किसी की जिंदगी खराब कर रहे थे। ऐसा नहीं है कि मैं फिट नहीं हो सकती थी लेकिन जब आप झगड़े में पड़ेंगे तो आपको भी निशाना बनाया जाएगा। जब आप आध्यात्मिक रूप से जुड़े होते हैं तो सबसे पहली चीज जो आप अपने अंदर नोटिस करते हैं वह है शांति।”
खुराना ने यह भी कहा कि ‘बिग बॉस 13’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्र करने के बाद उन्हें एक वैंप की तरह पेश किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बोलने के तरीके को लेकर उनका मजाक उड़ाया जाता था। याद दिला दें कि बिग बॉस के पहले हिमांशी खुराना और शहनाज गिल का आपस में बड़ा विवाद हुआ था। हिमांशी जिस सीजन का हिस्सा बनी थीं, उसी का हिस्सा शहनाज भी थीं। हिमांशी की एंट्री से शहनाज का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। बाद में शहनाज और हिमांशी ने अपने मतभेदों को खत्म कर लिया था।
हिमांशी खुराना और आसिम रियाज इसी शो में एक दूसरे से मिले थे। दोनों की लव स्टोरी इसी घर में शुरू हुई थी। हालांकि बीते दिनों इनके ब्रेकअप की खबर सामने आई थी। लेकिन हाल ही में दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया।
