इन दिनों निर्माताओं-निर्देशकों पर लोकप्रिय अभिनेत्रियों को हीरो की टक्कर की भूमिकाएं देने का दबाव बढ़ गया है। कैटरीना कैफ या दीपिका पादुकोण जैसी चोटी की अभिनेत्रियां अब फिल्म में ग्लैमर की पूर्ति करने भर के लिए तैयार नहीं हैं। वे कुछ अलग करना चाहती हैं। ताजा उदाहरण हैं कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण का, जो ‘टाइगर 3’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों में हैरतअंगेज एक्शन सीन करने का प्रशिक्षण ले रही हैं।
हिंदी फिल्मों में हीरो की चलती है। मगर ऐसा हमेशा नहीं होता। कभी कभी हीरोइनें भी भारी पड़ती हैं। जब कोई अभिनेत्री शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच जाती है। उसके फिल्म में होने से फिल्म की कीमत बढ़ जाती है, तो वह अपनी शर्तें रखने की स्थिति में आ जाती है और हीरो की टक्कर की भूमिकाओं की मांग करती हैं। जैसे अमिताभ बच्चन के साथ ‘इंकलाब’ (1984) और ‘आखिरी रास्ता’ (1986) में काम करके जब श्रीदेवी को लगा कि उनकी भूमिका महत्वहीन बना दी गई है, तो उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम करना बंद कर दिया था। लगभग पांच साल श्रीदेवी ने तब अमिताभ के साथ काम किया जब ‘खुदा गवाह’ में उन्हें दोहरी भूमिका दी गई।
समझदार निर्माता-निर्देशक अलग करने के नाम पर हीरोइन को एक्शन भूमिका दे देते हैं। हर हीरोइन एक्शन फिल्म जरूर करना चाहती हैं। इन दिनों कैटरीना कैफ ‘टाइगर 3’ में एक्शन सीन करने के लिए पसीना बहा रही हैं। जैसे उन्होंने ‘एक था टाइगर’ या ‘धूम 3’ में मारधाड़ के दृश्य करने के लिए बहाया था। ‘धूम 3’ के लिए तो उन्होंने तीन महीनों तक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक की देखरेख में प्रशिक्षण लिया था। कैटरीना ‘टाइगर 3’ में अपने करिअर के सबसे खतरनाक और हैरतअंगेज स्टंट दृश्य करने जा रही हैं। फिल्म में उनकी भूमिका पाकिस्तानी जासूस जोया की है।
कैटरीना की तरह दीपिका पादुकोण भी चोटी की अभिनेत्री हैं और उनका नाम जुड़ते ही निर्माता अच्छी कीमत में फिल्म बेच सकता है। उन्हें भी हीरो के टक्कर की भूमिका चाहिए। इसलिए दीपिका को भी एक्शन भूमिका दी गई है। वे दूसरे खान हीरो शाहरुख के साथ ‘पठान’ में काम कर रही हैं और मारधाड़ के दृश्यों पर रोजाना डेढ़ घंटे मेहनत कर रही हैं। इससे पहले ‘चांदनी चौक टू चाइना’ में दीपिका ने एक्शन दृश्यों के लिए तीन महीने की ट्रेनिंग ली थी।
अपनी शर्तें रखने की स्थिति में सनी लियोनी भी हैं। हालांकि बॉलीवुड अभिनेत्रियों की कतार में वह काफी पीछे नजर आती हैं, मगर लोकप्रियता में किसी भी चोटी की हीरोइन को टक्कर दे सकती हैं। सनी अपनी निर्माणाधीन फिल्म ‘शेरू’ में अपने एक्शन सीन खुद कर रही हैं। यह रोमांचक फिल्म है जो तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज की जाएगी। हालांकि हिंदी फिल्मों में अभिनेत्रियों को हीरोइनप्रधान भूमिकाएं मिलती रही हैं। मगर बॉक्स आॅफिस पर ऐसी फिल्मों में से अधिकांश चली नहीं। जैसे हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई विद्या बालन की ‘शेरनी’ हो या रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी’।
जहां तक परदे पर मारधाड़ करने की बात है, हर दूसरी अभिनेत्री को यह सब करने का मौका मिलता रहा है। जैसे कंगना रनौत ने ‘कृष 3’ में जूडो, कराटे और ताइक्वांडों के जलवे दिखाए, तो ‘रिवॉल्वर रानी’ में खूब गोलियां उड़ाईं ‘द्रोण’ में प्रियंका चोपड़ा ने कलारीपट््टू, गतका और तलवारबाजी के करतब दिखाए, तो ‘मैरी कॉम’ में अपने घूंसों की ताकत बताई। ‘धूम 2’ में ऐश्वर्या राय एक्शन सीन करती नजर आर्इं। अपने करिअर में सभी हीरोइनें एक्शन सीन करने को लेकर लालायित रहती हैं। इस समय दीपिका और कैटरीना हीरो की टक्कर के एक्शन सीन कर रही हैं।