‘मर्डर’ एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अब ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म में नजर आने वाली हैं और ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। मल्लिका ने साल 2004 में आई ‘मर्डर’ से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी और इसमें उनके बोल्ड किरदार के कारण उन्हें करियर में काफी कुछ झेलना पड़ा। खुद मल्लिका ने इंडस्ट्री में अपने संघर्ष के बारे में बताया था कि कैसे एक्टर्स रात को उन्हें अपने कमरे में आने को कहते थे।

मल्लिका का एक पुराना वीडियो रेड्डिट पर वायरल हुआ, जिसमें वो इंडस्ट्री के राज खोलती नजर आईं। मल्लिका वीडियो में कह रही हैं कि कुछ बड़े हीरो उन्हें कॉल करते थे और कहते थे आओ मुझे रात में मिलो। अगर वो पूछती थीं कि रात में वो क्यों मिलें तो उन्हें जवाब मिलता था, “अरे तुम इतने बोल्ड रोल कर लेती हो स्क्रीन पर तो मेरे को रात में मिलने में क्या प्रॉब्लम है?” मल्लिका ने कहा, “वो सोचते थे कि जब ये पर्दे पर इतनी बोल्ड सीन्स करती है, तो हमारे साथ क्या दिक्कत है।”

मल्लिका ने ये भी बताया कि दुबई में एक बार उनके साथ उनके को-एक्टर ने अजीब हरकत की थी। मल्लिका ने कहा, “एक बार मैं दुबई में अपने करियर की एक बहुत बड़ी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। होटल में आधी रात को एक बड़ा स्टार मेरा दरवाजा बार-बार नॉक किए जा रहा था, लेकिन मैंने दरवाजा नहीं खोला। ये है बॉलीवुड और यहां का ये खेल।”

मल्लिका ने कहा कि उन्होंने  कॉम्प्रोमाइज नहीं किया, जिसके कारण इंडस्ट्री में उनके साथ गलत हुआ, उन्हें नजरअंदाज किया गया और इसका असर उनके काम पर पड़ा। एक समय ऐसा आया जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया।

मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है और एक्टिंग के लिए उन्होंने ये नाम बदला। मल्लिका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म ‘जीना सिर्फ़ मेरे लिए’ से किया था, लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं, क्योंकि इस फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था। इसके बाद वो 2003 में फिल्म ‘ख्वाहिश’ में नजर आईं, लेकिन 2004 की ‘मर्डर’ से उन्हें अलग पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने ‘प्यार के साइड इफ़ेक्ट्स’, ‘आपका सुरूर’, ‘वेलकम’, ‘दशावतारम’, ‘डबल धमाल’ समेत कई फिल्मों में काम किया और अब जल्द ही वो ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के साथ सालों बाद बड़े  पर्दे पर वापसी कर रही हैं।