एक्ट्रेस आलिया भट्ट पिछले कुछ दिनों से फिल्म गोलमाल-4 को लेकर खबरों में थीं। लेकिन अब सुनने में आया है कि आलिया ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया है। वजह बताई जा रही है कि आलिया के पास डेट्स नहीं है। इस फिल्म में करीना के बाद अजय की पहली पसंद आलिया थीं। लेकिन आलिया ने फिल्म से हाथ खींच लिए हैं। इसका एक कारण अजय देवगन और करण जौहर के बीच चल रही टेंशन भी हो सकती है। गोलमाल-4 में अजय देवगन लीड रोल में हैं ऐसे में उनके साथ काम करके आलिया करण को नाराज नहीं करना चाहेंगी। क्योंकि करण जौहर ही हैं जिन्होंने आलिया को बॉलीवुड में इतनी शानदार एंट्री दिलवाई थी। वहीं पूरे मामले पर सफाई देते हुए आलिया ने कहा कि वह अपनी अगली फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस वजह से उनके पास गोलमाल-4 के लिए टाइम नहीं है।

फिलहाल गोलमाल को लेकर खबरों में आईं आलिया कुछ दिनों पहले ट्विटर पर मजाक बनने की वजह से सुर्खियों में आई थीं।आलिया ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह बयान दिया कि वह फेमिनिस्ट नहीं है। कॉस्मोपॉलिटन मैग्जीन के सितंबर अंक के कवर पर आलिया की फोटो है। इस मैग्जीन के कवर पर यह लिखा गया है ‘आलिया फेमिनिस्ट क्यों नहीं हैं?’ इसके बाद ही ट्विटर पर आलिया का मजाक बनना शुरु हो गया। अन्य मौकों की तरह इस बार आलिया चुप नहीं बैठी और ट्विटर पर उन्होंने अपने बयान की सफाई दी।

आलिया ने कहा कि ‘ऐसा नहीं है कि मैं फेमिनिस्ट नहीं हूं, मैं फेमिनिस्ट हूं और मेरे कहने का सिर्फ यही मतलब था कि मैं इस वक्त किसी फैमिनीन कैंपेन का सक्रिय हिस्सा नहीं हूं। इससे पहले भी कई बार आलिया अपने फॉलोअर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। आपको बता दें आलिया ने कॉस्मोपॉलिटन मैग्जीन को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि ‘ज्यादातर लोगों को पता तक नहीं होता है कि फेमिनिस्ट का सही मतलब क्या है? लोग अक्सर मुझसे यह पूछते हैं कि क्या आप फेमिनिस्ट हैं? मेरे हिसाब से फेमिनिस्ट वो है जो महिलाओं की मदद करें न कि पुरुषों से नफरत। फेमिनिज्म का मतलब बराबरी और अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना है।’ आलिया हाल ही में अपनी फिल्म उड़ता पंजाब में नजर आई थी जिसमें उनके रोल को काफी सराहना मिली थी। इससे पहले शाहिद कपूर के साथ आई फिल्म शानदार बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। आलिया इन दिनों फिल्म ‘शुद्धि’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Read Also:जब ट्विटर पर फिर बना आलिया का मजाक, तब आलिया ने दिया ये जवाब

Read Also:भाई हर्षवर्धन कपूर और आलिया भट्ट को साथ देखना चाहती हैं सोनम कपूर