पिछले महीने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी के कार्ड के जरिए अपनी शादी की तारीख की घोषणा की थी जिसके बाद उनका कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब बारी है ईशा अंबानी और उनके मंगेतर आनंद पिरामल की। देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की डार्लिंग डॉटर ईशा अंबानी 12 दिसंबर को आनंद पिरामल के साथ शादी करने वाली हैं और जिस तरह इटली के लेक कोमो में हुई उनके सगाई समारोह ने सुर्खियां बटोरी थी, उसी तरह अब उनकी शादी का कारण चर्चा में है।
ईशा-आनंद के वेडिंग कार्ड की वीडियो लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और इसे देखकर आप खुद को कहने से नहीं रोक पाएंगे कि यह बहुत ही सुंदर है। शादी के कार्ड को एक बहुत ही खूबसूरती से सजाए गए बॉक्स में रखा गया है और कार्ड के ऊपर दुल्हा-दुल्हन बनने जा रहे ईशा-आनंद के नाम के पहले अक्षर ‘ia’ लिखे हुए हैं।
शादी का कार्ड एक डायरी के फॉर्मेट में है जिसके हर एक पेज पर वेडिंग सेरेमनी का विवरण दिया हुआ है। इस साल की शुरुआत में ईशा और आनंद ने रिंग एक्सचेंज सेरेमनी की थी जिसमें बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स मौजूद थे।
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तारीख भी बहुत ही करीब है और उनके साथ ही इस साल के अंत में कई हाई प्रोफाइल वेडिंग होने वाली है। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी दिसंबर में शादी करने की घोषणा की है।
[bc_video video_id=”5860321127001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]