अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी के साथ हमारा खूब मनोरंजन किया है और अब लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘हेरा फेरी 3’ आ रही है। जी हां, यहां तक कि फिरोज नाडियाडवाला ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है। शूट मुंबई के एम्पायर स्टूडियो में हो रही है। ये भी कन्फर्म हो गया है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन नहीं बल्कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ही नजर आएगी।
अनीस बज़्मी नहीं फरहाद सामजी होंगे ‘हेरा फेरी 3’ के निर्देशक
‘हेरा फेरी 3’ का निर्देशन अनीस बज्मी नहीं कर रहे हैं। ब्लकि फरहाद सामजी इस फिल्म के डायरेक्टर होंगे, जिन्होंने हाउसफुल 3, हाउसफुल 4 और बच्चन पांडे बनाई है। पहले फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन से संपर्क किया गया था वो ये फिल्म करने भी वाले थे, मगर बाद में इस फिल्म में वापस अक्षय कुमार को लाया गया।
पिंकविला ने छापा था कि राजू, श्याम और बाबूराव की भूमिका निभाने वाले मूल कलाकारों यानी कि अक्षय, सुनील और परेश को मुंबई में एम्पायर स्टूडियो में मीटिंग के लिए बुलाया गया था। दिलचस्प बात यह है कि फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म की शूटिंग भी 24 साल पहले 1999 में मुंबई के एम्पायर स्टूडियो में शुरू हुई थी। ईटाइम्स की एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हाउसफुल 4 के निर्देशक फरहाद सामजी हेरा फेरी 3 का निर्देशन कर रहे हैं।
‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग की खबर सुनकर फैंस हुए खुश
जैसे ही हेरा फेरी 3 को लेकर खबरें आईं और पता चला कि अक्षय कुमार के साथ ओरिजनल तिकड़ी फिल्म में दिखेगी, फैंस की खुशी का ठिकाना न रहा। देखिए कैसे फैंस अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं।
‘हेरा फेरी 3’ की फीमेल कास्ट अभी फाइनल नहीं हुई है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार फिल्म में कौन सी एक्ट्रेस लीड रोल प्ले करती है।