ईशा देओल लंबे समय बाद एक्टिंग में फिर से सक्रिय दिखाई दी हैं। उन्होंने शॉर्ट फिल्म, ‘एक दुआ’ से अपना डिजिटल डेब्यू किया है। Voot पर रिलीज़ हुई इस फ़िल्म में ईशा का अभिनय काफी पसंद किया जा रहा है। ईशा देओल का अब तक का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। एक वक्त जब वो फिल्मों से गायब हो गईं तो कुछ लोगों ने कहना शुरू किया था कि वो प्लास्टिक सर्जरी के लिए विदेश गईं हैं। ऐसी अफ़वाहों पर रजत शर्मा के शो में हेमा मालिनी भड़क गई थीं और उन्होंने कहा था कि ऐसी खबरें लिखने वाले लोग उन्हें मिल जाएं तो वो उन्हें छोड़ेंगी नहीं।

‘आपकी अदालत’ में रजत शर्मा ने उनसे सवाल किया था, ‘आप गायब हो गईं जिसके बाद लोग आपके बारे में तरह-तरह की बातें कहने लगे, वो तो प्लास्टिक सर्जरी कराने के लिए चुपचाप कहीं गईं हैं।’ जवाब में ईशा देओल ने कहा था, ‘प्लास्टिक सर्जरी तो नहीं किया है मैंने अभी तक लेकिन मेरा जो लाइन है, हमें कैमरे के सामने ठीक दिखना पड़ता है। अगर आगे भी मैं फिल्मों में काम करूंगी और मेरा मुंह लटकने लगता है तो मैं जरूर करवाऊंगी क्योंकि सब करवाते हैं।’

ईशा देओल की प्लास्टिक सर्जरी की झूठी खबरों पर हेमा मालिनी का जवाब था, ‘एकदम से मुझे शॉक लगा कि ये क्या लिख रहे हैं? हम साथ में थे, अलग-अलग जगह घूम रहे थे, डांस परफॉर्म कर रहे थे और ये रोज जिम भी जाती है। ऐसी बच्ची के बारे में गलत लिखना बहुत बुरी बात है। पता नहीं किसने ये अफवाह शुरू किया।’

उन्होंने गुस्से में आगे कहा था, ‘अगर वो सामने मिले तो उन्हें भी पड़ेगी, बहुत जोर की। छोड़ेंगे नहीं हम उनको। पूरा परिवार मिलकर उनको…।’। ईशा ने उनकी बात आगे बढ़ाते हुए कहा था, ‘दे दनादन..उसे रिहैब भेज देंगे हम।’

 

ईशा देओल एक्टिंग में आने से पहले एक बेहतरीन फुटबॉल प्लेयर थीं। उनका चयन नेशनल लेवल पर भी हो गया था लेकिन धर्मेंद्र ने उन्हें यह खेल चुनने से मना कर दिया था। ईशा ने ‘जीना इसी का नाम है’ शो में बताया था कि उन्हें नेशनल खेलने के लिए पंजाब जाना था लेकिन धर्मेंद्र ने कहा था कि वो पंजाब जाएंगी तो लोग उन्हें ही फुटबॉल बना देंगे। ईशा ने पिता की बात मान ली थी और फुटबॉल छोड़ फिल्मों का रुख किया था।

साल 2002 में आई फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से ईशा ने डेब्यू किया था। उनकी कुछ फिल्में हैं, नो एंट्री, शादी नंबर वन, धूम, कैश।