बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी अपने अंदाज और एक्टिंग को लेकर खूब जानी जाती हैं। हेमा मालिनी एक्टर धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं, इसके बाद भी उनके और धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के रिश्ते काफी अच्छे हैं। इस बात का जिक्र खुद हेमा मालिनी ने अपने इंटरव्यू में किया था। लेकिन दोनों की पहली मुलाकात धर्मेंद्र के कारण नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के कारण हुई थी। डिंपल कपाड़िया की एक कॉल पर ही सनी देओल अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी से मिलने ‘दिल आशना है’ के सेट पर पहुंच गए थे।

सनी देओल और डिंपल कपाड़िया से जुड़ी इस बात का जिक्र हेमा मालिनी की बायोग्राफी ‘बियोंड द ड्रीमगर्ल’ में किया गया है। फिल्म ‘दिल आशना है’ में डिंपल कपाड़िया ने एक्ट्रेस दिव्या भारती की मां का किरदार निभाया था। इस फिल्म को एक्ट्रेस हेमा मालिनी डायरेक्ट कर रही थीं।

हेमा मालिनी ने सनी देओल और डिंपल कपाड़िया से जुड़े किस्से को याद करते हुए किताब में बताया था, “मैं फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक पैराग्लाइडिंग शूट करना चाहती थी और फिल्म में एक हवाईजहाज से जुड़ा सीन भी था, जिसकी जरूरत सॉन्ग के सीक्वेंस में थी। लेकिन शूट के कुछ ही दिनों पहले पायलट का एक्सीडेंट हो गया।”

हेमा मालिनी ने इस बारे में आगे बताया, “पायलट के एक्सीडेंट के बाद से ही डिंपल शूटिंग करने से काफी डर रही थीं। उन्होंने यह बात सनी को बता दी और चिंता में सनी देओल ने आकर मुझसे मुलाकात की। मैंने सनी को भरोसा दिलाया कि डिंपल को कुछ नहीं होगा और वह सुरक्षित रहेंगी।”

हेमा मालिनी ने किताब में आगे बताया कि कुछ इस तरह से मैंने पहली बार सनी देओल से बातचीत की थी। बता दें कि हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी लॉन्च के दौरान मीडिया से सनी देओल और अपने रिश्ते पर को लेकर बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि सभी इस बात को लेकर हैरान रहते हैं कि हमारा रिश्ता आखिर कैसा है।

हेमा मालिनी ने सनी देओल के बारे में बात करते हुए कहा था, “जब भी जरूरत होती है, वह धर्म जी के साथ हमेशा मौजूद रहते हैं, खासकर तब जब मेरा एक्सीडेंट हुआ था। वह पहले इंसान थे, जो घर पर मुझसे मिलने आए। उन्हें ऐसा देखकर मुझे भी काफी खुशी हुई थी।”