बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस संजीव कुमार ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई थी। ‘हम हिंदुस्तानी’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाले संजीव कुमार अपनी एक्टिंग से इतर अपने अफेयर को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे। सुलक्षणा पंडित से लेकर हेमा मालिनी तक उनका नाम जुड़ा था। एक्ट्रेस हेमा मालिनी को संजीव कुमार ने प्रपोज तक किया था, लेकिन बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर के कारण उनके बीच दरार आ गई थी। इतना ही नहीं, दोनों ने ब्रेकअप तक कर लिया था।

हेमा मालिनी और संजीव कुमार से जुड़ी इस बात का खुलासा उनकी ऑटोबायोग्राफी लिखने वाले लेखक हनीफ जावेरी ने किया था। हनीफ जावेरी ने घटना का जिक्र एक्टर की ऑटोबायोग्राफी में भी किया है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि हेमा मालिनी और संजीव कुमार के ब्रेकअप की वजह धर्मेंद्र या जितेंद्र नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना थे।

संजीव कुमार की ऑटोबायोग्राफी के मुताबिक, हेमा मालिनी, संजीव कुमार की परमिशन के बिना ही उन्हें बिना बताए बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना के साथ चली हॉलीवुड फिल्म की प्रीमियर के लिए चली गई थीं। एक्ट्रेस के इस कदम से संजीव कुमार काफी नाराज हो गए थे और दोनों के बीच भी दूरियां आनी शुरू हो गई थीं।

हेमा मालिनी से ब्रेकअप के बाद संजीव कुमार ने कभी भी शादी न करने का फैसला लिया। हेमा मालिनी के बाद सुलक्षणा पंडित ने भी संजीव कुमार से शादी करनी चाही थी, लेकिन एक्टर राजी नहीं हुए। वहीं हनीफ जाफरी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि हेमा मालिनी ने बात संभालने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं संभली।

हनीफ जावेरी ने इंटरव्यू में कहा था, “हेमा जी ने संजीव कुमार को समझाने और राजेश खन्ना के साथ प्रीमियर पर जाने का कारण भी बताया, लेकिन संजीव अपने फैसले पर पूरी तरह से अड़े हुए थे। ये सभी बातें किताब में भी बताई हुई हैं।” इससे इतर अपने एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने संजीव कुमार से शादी न करने की वजह जाहिर की थी और कहा था कि उन्हें हमेशा से ‘त्याग वाली पत्नी’ चाहिए थी।