हिंदी सिनेमा की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फोटो खिंचवाने के नाम पर नाराज होती दिख रही हैं। हाल ही में हेमा मालिनी ने गुलजार की बायोग्राफी ‘गुलजार साहब: हजार राहें मुड़के देखीं’ के लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं। जहां एक फैन ने उनके साथ सेल्फी लेनी चाही, लेकिन अभिनेत्री ने मना कर दिया। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कहते देखा जा सकता है,”सेल्फी लेने के लिए थोड़ी आए हैं।”

इस इवेंट का आयोजन लेखक गुलजार और फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने किया था, जिसमें हेमा मालिनी समेत तमाम फिल्मी सितारों को न्योता दिया गया था। इवेंट के इस वीडियो में हेमा को सफेद प्रिंटेड रेड बॉर्डर की बनारसी साड़ी में देखा जा सकता है। फैन ने हेमा से सेल्फी के लिए पूछा और हेमा ने बड़े ही एटीट्यूड में कहा,”फोटो… यहां सेल्फी लेने के लिए थोड़ी आए हैं।” ये कहकर वह आगे बढ़ जाती हैं। फैंस को अभिनेत्री का ये रवैया कतई पसंद नहीं आ रहा है।

लोग उनके बर्ताव की आलोचना कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने उनकी तुलना जया बच्चन से की है। जिन्हें अक्सर पैपराजी के साथ रूड होते हुए देखा जाता है। वायरल वीडियो पर तमाम लोग कमेंट्स कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रिया

एक यूजर ने हेमा के इस वीडियो पर लिखा है,”किस बात का गुरूर है इन इंडस्ट्री वालों को मालूम नहीं।” एक यूजर ने लिखा,”मैडम को जाने दो, कोई जरूरत नहीं है फोटो खिंचवाने की।” वहीं कुछ यूजर्स उन्हें जया बच्चन की तरह बता रहे हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में हेमा मालिनी 75 साल की हुई हैं। उनके परिवार ने इस दिन को खास बनाने के लिए ग्रैंड पार्टी रखी थी। जिसमें बॉलीवुड का हर एक सितारा शामिल हुआ था। जीतेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, पद्मिनी कोल्हापुरे, रेखा, अनुपम खेर समेत कई सितारे पार्टी का हिस्सा थे।