बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने न केवल अपनी एक्टिंग से बल्कि अपने डांस से भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हेमा मालिनी ने फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और इस फिल्म के बाद ही उन्हें ड्रीम गर्ल का नाम भी दे दिया गया था। फिल्म के लिए हेमा मालिनी का स्क्रीन टेस्ट राज कपूर ने लिया था और उन्हें देखते ही शो मैन ने एक भविष्यवाणी भी कर दी थी, जो कि बाद में सच साबित हो गई थी।
राज कपूर से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद हेमा मालिनी ने शो ‘जीना इसी का नाम है’ में किया था। हेमा मालिनी ने राज कपूर के बारे में बात करते हुए कहा था, “उन्होंने मुझे देखा और अगले ही दिन मुझे आरके स्टूडियो में बुलाया। वहां उन्होंने ‘जिस देश में गंगा बहती है’ में पद्मिनी जी का कॉस्ट्यूम पहनाया। ‘सपनों का सौदागर’ में मेरा किरदार जिप्सी गर्ल का था, ऐसे में उन्होंने मुझे उसी तरह की घाघरा चोली पहनाई।”
हेमा मालिनी ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “उन्होंने मेरा टेस्ट लेना चाहा, लेकिन मैंने कहा कि मुझे एक्टिंग के बारे में कुछ नहीं मालूम है। ऐसे में आपको ही बताना होगा कि मैं क्या करूं। उन्होंने मुझसे कहा कि जो भी मैं तुम्हें दिखाऊं, बस तुम्हें उन्हें कॉपी करना है। उन्होंने मुझे डायलॉग्स बताए और मैंने उन्हें कॉपी किया।”
हेमा मालिनी ने बताया कि राज कपूर ने उनका पूरा टेस्ट कैमरे के जरिए देखा। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा था, “मुझे वो दिन हमेशा याद रहेगा, क्योंकि जब स्क्रीन टेस्ट लिया गया था तो वहां पर के आसिफ साहब सहित राज साहब के कई खास दोस्त थे। मैं घबरा रही थी, लेकिन राज साहब ने कहा, “इस लड़की को देखो और एक दिन यह बहुत ही ऊंचाइयों पर जाने वाली है।”
बता दें कि ‘सपनों का सौदागर’ से पहले हेमा मालिनी ने ‘वेन्निरा अदाई’ के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन डायरेक्टर ने दो दिन की शूटिंग के बाद एक्ट्रेस को रिजेक्ट कर दिया था और कह दिया था, “तुम दुबली-पतली हो, तुम एक्ट्रेस नहीं बन सकती।” अपने एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया था कि इस घटना के बाद वह डिप्रेशन में भी चली गई थीं।