हिंदी सिनेमा ही-मैन और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की लव स्टोरी के चर्चे आज भी होते हैं। पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र, हेमा के प्यार में इस कदर डूब गए थे कि उन्होंने अपना धर्म बदलकर उनसे शादी की थी। दोनों की शादी 2 मई, 1980 में हुई थीं, इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम ईशा और अहाना है। धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी से कभी तलाक नहीं लिया। यही कारण है कि वह ज्यादातर समय अपने पहले परिवार के साथ बिताते थे और हेमा अपनी बेटियों के साथ अलग रहती थीं।

किसी भी महिला के लिए काफी मुश्किल है, लेकिन हेमा मालिनी ने इसे लेकर कभी धर्मेंद्र से शिकायत नहीं की। सिमी ग्रेवाल ने अपने शो में उनसे ये सवाल भी किया था। जिसका जवाब हेमा मालिनी ने बहुत ही समझदारी से दिया। उस इंटरव्यू का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें हेमा मालिनी धर्मेंद्र की पहली पत्नी और रिश्ते पर बात करती नजर आ रही हैं।

सिमी ग्रेवाल के जवाब पर यूं दिया जवाब

सिमी ग्रेवाल उनसे सवाल कर रही हैं कि आपने कभी कोशिश नहीं कि धर्मेंद्र अपने परिवार से ज्यादा समय आपके साथ बिताएं और आपके ऊपर ज्यादा ध्यान दें? इसपर हेमा ने कहा,”नहीं, बिल्कुल भी नहीं। प्यार में आप सिर्फ देते हो। आप चीजों की डिमांड नहीं करते। अगर आप इंसान से बहुत प्यार करते हो और उस इंसान से भी आपको बेशुमार प्यार मिलता है, तो आप उस इंसान को इन छोटी-छोटी चीजों के लिए टॉर्चर कैसे कर सकते हो?”

मैं उनकी परेशानी समझती हूं: हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने आगे कहा, “इसलिए मैंने उन्हें कभी परेशान नहीं किया, कभी उन्हें टॉर्चर नहीं किया। मैं चाहती हूं ये प्यार हमेशा बना रहे। इसलिए आज भी प्यार जिंदा है, हम आज भी एक-दूसरे को प्यार करते हैं। हमारे बीच कुछ नहीं आ सकता। मैं उनकी परेशानी समझती हूं और उसी हिसाब से उनके साथ रहने की कोशिश करती हूं। जिसके लिए वह मुझे और भी ज्यादा प्यार करते हैं। आपको प्यार में इज्जत करनी चाहिए।”

धर्मेंद्र की पत्नी को हेमा मालिनी से रही है हमदर्दी
एक पुराने इंटरव्यू में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश ने हेमा मालिनी संग अपने पति के रिश्ते पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था धर्मेंद्र उनका और उनके बच्चों का पूरा ख्याल रखते हैं। वह समझ सकती हैं कि हेमा मालिनी के लिए ऐसे रहना काफी मुश्किल है। क्योंकि लोग और उनका परिवार इस रिश्ते को लेकर कई बातें करता होगा। वह हेमा की भावनाएं समझती हैं, अगर कोई और महिला होती तो वह इतना न समझती।