राजस्थान के दौसा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो कारों के बीच हुई भिड़ंत में अभिनेत्री व सांसद हेमामालिनी बाल-बाल बच गर्इं। हादसे में दूसरी कार में सवार एक बच्ची की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।
जिला कलक्टर (दौसा) स्वरूप पंवार ने बताया कि हेमामालिनी एक मर्सडीज कार से भरतपुर से जयपुर की ओर जा रहीं थीं जबकि दूसरी आल्टो कार जयपुर से लालसोट की तरफ जा रही थीं। मिडवे के पास दोनों कारों में भिड़ंत हुई।
उन्होंने बताया कि सांसद हेमामालिनी हादसे के तुरंत बाद एक अन्य कार से जयपुर की तरफ रवाना हो गर्इं। उनके बारे में फिलहाल किसी तरह की सूचना नहीं है।
पंवार के अनुसार आल्टो कार में सवार पांच लोगो में से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।

घायलों को दौसा के एक अस्पताल ले जाया गया जहां दो की हालत नाजुक होने पर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों कारों को जब्त कर लिया है।
PHOTOS: सड़क हादसे में खून से लथ-पथ हेमामालिनी की कुछ तस्वीरें
यह सड़क हादसा रात करीब आठ बजकर पचपन मिनट पर हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट स्वरूप पंवार, पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह भौमिया समेत अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।