बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। हेमा मालिनी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह धर्मेंद्र को देखते ही दिल दे बैठी थीं और यह सोचने लगी थीं कि यही वह इंसान हैं जिसके साथ हेमा मालिनी अपनी जिंदगी बिताना चाहती हैं। यूं तो धर्मेंद्र भी हेमा मालिनी को खूब पसंद करते थे। लेकिन एक्ट्रेस का परिवार दोनों के रिश्ते के खिलाफ था। एक वक्त तो ऐसा भी था जब हेमा मालिनी के पिता ने धर्मेंद्र को धक्के मारकर अपने घर से बाहर निकाल दिया था।
धर्मेंद्र से जुड़ी इस बात का जिक्र हेमा मालिनी की बायोग्राफी ‘बियोंड द ड्रीम गर्ल’ में किया गया है। किताब के मुताबिक हेमा मालिनी की मां जया हमेशा से चाहती थीं कि उनकी बेटी और एक्टर जितेंद्र की शादी हो जाए। उन्होंने कई बार बेटी को इस बात के लिए मनाया भी था, जिससे हेमा भी अपनी मां के कहे मुताबिक जितेंद्र से मिलने के लिए तैयार हो गई थीं।
दोनों का परिवार चाहता था कि उनकी शादी हो जाए, ऐसे में वे विवाह के लिए मुंबई से मद्रास चले गए थे। वहीं जब यह खबर धर्मेंद्र को मिली तो वह जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा सिप्पी को साथ लेकर चेन्नई पहुंच गए। धर्मेंद्र और शोभा सिप्पी, किसी तरह हेमा मालिनी के घर पहुंचे, जहां उनकी और जितेंद्र की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही थीं।
वहीं जब हेमा मालिनी के पिता ने धर्मेंद्र को देखा तो वह आग बबूला हो गए। उन्होंने धर्मेंद्र को धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया और कहा, “तुम मेरी बेटी की जिंदगी से चले क्यों नहीं जाते हो? तुम शादी-शुदा हो और मेरी बेटी से शादी नहीं कर सकते हो।”
हेमा मालिनी के पिता द्वारा ऐसा करने के बाद भी धर्मेंद्र वहां से नहीं गए और उन्होंने एक्ट्रेस से अकेले में बात करने के लिए उनके परिवार को मना लिया। जहां एक तरफ हेमा मालिनी के माता-पिता, जितेंद्र, उनका परिवार, शोभा और मैरिज रजिस्ट्रार उनका इंतजार कर रहे थे तो वहीं धर्मेंद्र एक्ट्रेस को समझा रहे थे कि जितेंद्र से शादी करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती होगी।
‘बियोंड द ड्रीमगर्ल’ के मुताबिक खुद जितेंद्र ने भी अपने एक दोस्त से यह कहा था, “मैं हेमा से शादी नहीं करना चाहता हूं। मैं उससे प्यार नहीं करता हूं, वो मुझसे प्यार नहीं करती है। लेकिन हमारा परिवार यह चाहता है, तो मैं भी यह करने के लिए तैयार हूं। वह बहुत अच्छी लड़की है।”