जया बच्चन अकसर अपने बर्ताव को लेकर चर्चा में रहती हैं और अब हेमा मालिनी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसके लिए उनकी आलोचना हो रही है। हेमा मालिनी बुधवार को भजन लॉन्च इवेंट के लिए इस्कॉन टेंपल पहुंची थीं, जहां एक फैन ने उनके साथ तस्वीर खिंचाई, लेकिन उस महिला फैन को हेमा ने कुछ ऐसा कहा, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

दरअसल महिला फैन ने हेमा के साथ फोटो खिंचवातेो वक्त अपना हाथ उनकी कमर पर रखा, जिसे हटाते हुए अभिनेत्री ने कहा, “हाथ मत लगाओ।” ये कहते हुए हेमा मालिनी अनकंफर्टेबल भी नजर आईं। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, इतना ही नहीं लोग उनकी तुलना जया बच्चन से भी कर रहे हैं।

यूजर्स का रिएक्शन

विरल भयानी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है, जिस पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं। जहां तमाम लोग हेमा मालिनी को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो उनकी तरफदारी कर रहे हैं। कृपा नेगी नाम की यूजर ने लिखा, “कितनो के रोल मॉडल होते हैं ये लोग, देखकर यकीन नहीं होता, इन्हें अपना आदर्श मत बनाओ।”

सोना खान ने लिखा, “हेमा मालिनी और जया बच्चन इंडस्ट्री की सबसे चिड़चिड़ी अभिनेत्रियां है।” इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि चुनाव के वक्त ये खुद लोगों के पास जाकर वोट मांगती हैं और अब देखो।

आरजे मल्लिष्का ने किया सपोर्ट

जहां एक तरफ लोग हेमा मालिनी को खरी खोटी सुना रहे हैं, वहीं आरजे मल्लिष्का ने उनका समर्थन किया। उन्होंने कमेंट में लिखा, “लोगों को उनकी मर्जी के खिलाफ टच मत करो। अगर वो कंफर्टेबल नहीं हैं, तो नहीं हैं। ये एटीट्यूड नहीं डीसेंसी और स्पेस है। सिर्फ इसलिए कि हम किसी को स्क्रीन किसी तरह देखते हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि वो रियल नहीं हैं, जो एक अनजान के बिना पूछे छूने से अनकंफर्टेबल हों।”