बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। सिनेमा के साथ-साथ असल जिंदगी में भी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। लेकिन धर्मेंद्र से इतर कई बॉलीवुड कलाकार थे जो हेमा मालिनी को पसंद करते थे। ‘शोले’ के ठाकुर यानी संजीव कुमार ने तो हेमा मालिनी को प्रपोज भी किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया। इस बात से आहत हुए संजीव कुमार ने ‘शोले’ की शूटिंग के समय निर्देशक रमेश सिप्पी के सामने एक शर्त रख दी थी।

हेमा मालिनी और संजीव कुमार से जुड़ी इस बात का खुलासा राशिद किदवई ने अपनी किताब ‘नेता अभिनेता: बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स’ में किया है। किताब में हेमा मालिनी और संजीव कुमार का जिक्र करते हुए राशिद किदवई ने बताया कि संजीव कुमार ने ‘शोले’ के सेट पर ही एक्ट्रेस को प्रपोज किया था।

‘शोले’ की शूटिंग के दौरान ही हेमा मालिनी का अफेयर बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के साथ था, जिससे एक्ट्रेस ने संजीव कुमार का प्रस्ताव ठुकरा दिया। हेमा मालिनी की इस बात से संजीव कुमार को न केवल चोट पहुंची, बल्कि उन्होंने अपमानित भी महसूस किया, क्योंकि उनकी आंखों के सामने ही वह एक शादी-शुदा इंसान की ओर आकर्षित हो गई थीं।

ऐसे में एक्टर संजीव कुमार ने ‘शोले’ के निर्देशक रमेश सिप्पी के सामने यह शर्त रख दी कि वह फिल्म के किसी भी सीन में हेमा मालिनी के साथ दिखाई नहीं देना चाहते हैं। हालांकि इसके बाद भी संजीव कुमार, हेमा मालिनी को पाने के निर्णय से पीछे नहीं हटे और उन्होंने इस मामले में जितेंद्र की मदद लेने का फैसला किया। लेकिन इस बार भी बाजी तब पलट गई जब जितेंद्र खुद भी हेमा मालिनी को पसंद करने लगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘दुल्हन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान जितेंद्र और हेमा मालिनी काफी करीब आ गए थे। दोनों के परिवार को भी उनके रिश्ते से कोई परेशानी नहीं थी। दोनों की शादी भी होने वाली थी, लेकिन ऐन मौके पर एक्टर धर्मेंद्र वहां पहुंच गए और वह दुल्हन यानी हेमा मालिनी को मंडप से अपने साथ लेकर चले गए थे।

इसके अलावा एक किस्सा यह भी है कि प्रकाश कौर से शादी के बंधन में बंधे होने के कारण धर्मेंद्र कानूनी तौर पर हेमा मालिनी से शादी नहीं कर सकते थे। जहां एक तरफ उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर एक्टर को तलाक नहीं देना चाहती थीं तो वहीं दूसरी ओर शादी-शुदा होते हुए भी दूसरी शादी करना हिंदू मैरिज एक्ट के खिलाफ माना जाता।