Hema Malini: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी के किस्से बहुत मशहूर हैं। इस जोड़ी को बॉलीवुड की परफेक्ट जोड़ियों में से एक गिना जाता है। हेमा से धर्मेंद्र की दूसरी शादी हुई थी। वहीं हेमा मालिनी का पहला प्यार धर्मेंद्र नहीं थे! इस बारे में बेटी ईशा देओल ने खुद बताया। दरअसल, शो इंडियन आइडल पर इस बात का खुलासा हुआ। हेमा मालिनी शो पर स्पेशल गेस्ट बन कर पहुंची। ऐसे में हेमा की बेटी ईशा देओल ने अपनी मॉम के लिए एक स्पेशल मैसेज दिया था और साथ में खास बातें भी बताईं।
सोनी टीवी के इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जो कि इंडियन आइडल शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो है। ईशा देओल कहती दिखती हैं- ‘आप सब लोगों के लिए हेमा जी एक ‘ड्रीम गर्ल’ हैं। लेकिन हमारे लिए वह सिर्फ ड्रीम गर्ल ही नहीं बल्कि हमारी मां भी हैं। डांस उनका पहला प्यार है। हम तीनों ने इंडियन डांस कल्चर को आगे ले जाने में बहुत सहायता की है। मैं आप पर बहुत गर्व करती हूं मम्मा कि मेरे पार आपके जैसी मां हैं।’
हेमा मालिनी ईशा के मुंह से ये भावुक कर देने वाले शब्द सुन कर बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाती हैं और नम आंखों को अपन रुमाल से पोछने लगती हैं। इस बीच हेमा कहती हैं- ‘ये मेरी लवली बेबी है। मेरी बेटी ईशा और आहना। शुक्रिया मुझे इतना प्यार देने के लिए।’
डांस को लेकर बेटियों पर भी थी सख्ताई!
बता दें, धर्मेंद्र को डांस कुछ खास पसंद नहीं था लेकिन फिर भी हेमा ने डांस कभी नहीं छोड़ा। इस बारे में हेमा मालिनी की बेटी ईशा ने बताया था कि उनके पिता धर्मेंद्र को बेटियों का डांस करना भी बिलकुल पसंद नहीं था। लेकिन हेमा ने जैसे तैसे बेटियों के डांस के लिए भी धर्मेंद्र को मना ही लिया था।
Apni maa ke liye #EshaDeol ke paas hain kuch khoobsurat shabd, jo le aayenge #HemaMalini ji ki aankhon mein aasu! Dekhiye #IndianIdol2020 #HemaMaliniSpecial iss Sunday raat 8 baje sirf Sony par. @iAmNehaKakkar @VishalDadlani #HimeshReshammiya #AdityaNarayan @FremantleIndia pic.twitter.com/cxBM6g1ZBU
— sonytv (@SonyTV) March 5, 2021
नहीं चाहते थे धर्मेंद्र कि डांस करें ईशा और आहना
हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां है- ईशा देओल और आहना देओल। हेमा मालिनी ने जब धर्मेंद्र से शादी की तो उनकी पॉपुलैरिटी धर्मेंद्र से कम नहीं थी। हेमा मालिनी अपनी अदाकारी के अलावा अपने डांस और एक्सप्रेशन्स के लिए भी जानी जाती थीं। हेमा मालिनी की क्लासिकल डांस में बहुत खूब पकड़ थी। इसलिए उन्होंने कभी डांस को न छोड़ने का फैसला लिया था। लेकिन धर्मेंद्र को हेमा का डांस कुछ खास पसंद नहीं था। हालांकि हेमा मालिनी का पहला प्यार तो डांस ही था जिसे उन्होंने कभी नहीं छोड़ा। वहीं धर्मेंद्र दोनों बच्चियों (ईशा और आहना) के डांस के खिलाफ भी थे।
हेमा मालिनी ने शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में खुद बताया था कि ईशा आहना को स्कूल टाइम से ही डांस करना पसंद था। उन्होंने बताया था- मैं डांसर हूं और घर मे प्रैक्टिस चलती रहती थी तो वो देखती रहती थीं। धरम जी को पसंद नही था कि फिल्मों में नहीं आना चाहिए। डांस नहीं सिखाना चाहिए। ऐसा उनका खयाल था।
ईशा ने भी बताया था- वो रोज बोलते थे ऐसा। तभी हेमा ने कहा- फिर उन्होंने देखा कि जो मेरा नृत्य है वो क्या है और लोग कितना सराहते हैं फिर उन्होंने इसे एक्सेप्ट किया।