बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों से की थी। हालांकि बाद में उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की। हेमा मालिनी ने अपने करियर के पीक पर होने के दौरान धर्मेंद्र से शादी कर ली थी। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं। उनके बेटी ईशा देओल ने बॉलीवुड में एंट्री की थी, लेकिन करियर में कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई।
मां बनने के बाद हेमा मालिनी फिल्म के सेट पर थोड़ देरी से पहुंचती थीं और वो पहले ही मेकर्स के सामने ये शर्त रख देती थीं। गीतकार और डायरेक्टर गुलज़ार ने टीवी शो ‘जीना इसी का नाम है’ पर हेमा मालिनी से जुड़ा किस्सा साझा किया था। गुलज़ार ने कहा था, ‘हेमा जी, हमेशा से डायरेक्टर की एक्ट्रेस रही हैं। जिस तरह से वो स्क्रिप्ट लेती हैं और पलटकर देती हैं। ऐसा लगता है कि आपसे जो पेज लिया था वही वापस कर दिया।’
जब गुलज़ार के सामने रखी हेमा मालिनी ने शर्त: गुलज़ार कहते हैं, ‘हेमा मालिनी अपने खुद के नियमों से जीवन बिताती हैं। अनुशासन के बारे में मेरे सेट पर बात होती है। मुझे खुशी है कि सभी आर्टिस्ट मेरी बात को मानते हैं। जब हेमा जी के बच्चे छोटे थे। वे पहले कह देती थीं कि मैं 9 बजे की शिफ्ट में 11 या 11:30 बजे से पहले नहीं आउंगी। बच्चों को तैयार करके, स्कूल भेजकर ही शूटिंग के लिए आ पाउंगी। सबने ये माना भी। ये सच में उनकी प्रशंसा करने वाली बात है। वह हमेशा आत्मसम्मान को सबसे ज्यादा अहमियत देती थीं।’
धर्मेंद्र ने करवा लिया था पूरा अस्पताल बुक: हेमा मालिनी की करीबी दोस्त इसी शो में बताती हैं कि जब उनकी बेटी ईशा देओल पैदा होने वाली थीं तो धर्मेंद्र ने 100 कमरों का पूरा अस्पताल ही बुक करवा लिया था। हेमा मालिनी परिवार के लोग ही सिर्फ उनसे मिल पाते थे। दरअसल धर्मेंद्र हेमा मालिनी के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हो गए थे। बता दें, हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का जन्म 2 नवंबर 1981 को हुआ था। एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की ईशा देओल बड़ी बेटी हैं।